12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें

शिक्षा विकास का मूल मंत्र है : महेश राय जयनगर : एप्रीसीएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद का 9वां वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मंगलवार को मनाया गया. इसका उदघाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों का कार्यक्रम देखने से प्रतीत होता है कि विद्यालय परिवार का प्रयास […]

शिक्षा विकास का मूल मंत्र है : महेश राय
जयनगर : एप्रीसीएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद का 9वां वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मंगलवार को मनाया गया. इसका उदघाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों का कार्यक्रम देखने से प्रतीत होता है कि विद्यालय परिवार का प्रयास सराहनीय है.
उन्होंने कहा कि किताबी शिक्षा के साथ-साथ आज संस्कार की शिक्षा भी जरूरी है. उन्होंने बच्चों से कहा पढ़-लिख कर एक अच्छा इंसान बनें, सकारात्मक सोच रख मानवीय मूल्यों को धारण कर आगे बढ़े. पूर्व जिप अध्यक्ष महेश राय ने कहा कि शिक्षा समाज के विकास का मूलमंत्र है, शिक्षा के विकास मे एपीएस अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. जिप सदस्य मुनिया देवी ने कहा कि अभिभावक शिक्षा के क्षेत्र मे बेटा-बेटी का भेदभाव नहीं कर बालिकाओं को शिक्षित बनायें. प्रमुख जयप्रकाश राम ने कहा कि ऐसे विद्यालयों से ही जयनगर शिक्षा का हब बन गया है.
बरकट्ठा जिप सदस्य कुमकुम देवी ने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम सराहनीय है और इस बात का प्रमाण है कि इस विद्यालय मे प्रतिभाओं की कमी नहीं है. विद्यालय के निदेशक मुंशी यादव ने अतिथियो को बुके देकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अभिभावकों का सहयोग व योग्य शिक्षकों के प्रयास से यह विद्यालय निरंतर आगे बढ़ रहा है.
यह शिक्षा के साथ-साथ समय समय पर सांस्कृतिक गतिविधि, खेलकूद प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदि आयोजित किये जाते है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां सीबीएसई पैटर्न पर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाती है. बहुत जल्द इस विद्यालय को सीबीएसई बोर्ड नयी दिल्ली से मान्यता मिलनेवाली है. प्राचार्या अंजु लता ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार शिक्षा के विकास के लिए कृत संकल्प है.
कार्यक्रम को केदार नाथ यादव, मुखिया लाखपत यादव,जिप सदस्य प्रतिनिधि यमुना प्रसाद ने भी संबोधित किया. संचालन शिक्षक संजीव कुमार मिश्रा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सच्चिदानंद कुमार, एससी चौधरी, मिथलेश कुमार, आशुतोष कुमार,अर्जुन, अमृत, रतन, सुदामा, शिक्षिका सुशीला एक्का, अगुस्टिन मिंज, प्रियंका कौर, प्रिति, साधना, सरिता, अनुप्रिया आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
इन बच्चों ने प्रस्तुत किये कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. प्रार्थना, राष्ट्रगान व स्वागत गीत निशा, सुमन, पुष्पा, प्रीति, अंजली, रौशनी, अनुष्का, गायत्री, काजल, पल्लवी आदि ने प्रस्तुत किया. वहीं उजाला, सोनू, राहुल, शिवतेन, कृष्णा, अमित, अंशु, खुशबू, लवली, मनीषा, पूजा, अनूप, प्रियांशु, बबलू, चंदन, रोहित, कुंदन, सुजीत, नीलम, शिवा, पंकज, ऋषिकेश, कन्हैया, प्रद्युमन, आफरीन, राखी, प्रियंका, नवीन, सुधीर, आशुष, प्रवीण,रितेश, अभिजीत, दानिश, सुनील, आनंद, निकेत, मोइन, इरशाद, दिग्विजय आदि ने गीत, संगीत, नाटक, एकांकी, झांकी, प्रहसन, चुटकुला, भाषणा आदि प्रस्तुत कर तालियां बटोरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें