नियमित मॉनिटरिंग के लिए एक टीम का गठन किया जायेगा. डीडीसी मीना ठाकुर ने कहा कि पाॅजिटिव माइंड से लोगों को काम करना चाहिए. जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा ने कहा कि कक्षा आठवीं उत्तीर्ण छात्रों को कक्षा नवम में दाखिला सुनिश्चित कराया जायेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए अभियान कार्यक्रम से अवगत कराया.
एडीपीओ रंजना राय, एपीओ कुलदिपक अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे. मंच संचालन राम सेवक गुंजन एवं धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी देवघर अरूण कुमार ने किया. इस मौके पर डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर दिलीप कुमार सिंह, डीपीआरओ बीके झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर रजनीश सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सीडीपीओ, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी एवं काफी संख्या में शिक्षक आदि उपस्थित थे.