7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रि एडमिशन के नाम पर पैसे न लें

जिले में निजी विद्यालयों की मनमानी पर अंकुश लगाने के ख्याल से उपायुक्त की अध्यक्षता में निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व संचालकों की बैठक हुई़ इसमें उन्हें सरकार की ओर से जारी आदेश का पालन करने को कहा गया़ सिमडेगा : समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले में संचालित […]

जिले में निजी विद्यालयों की मनमानी पर अंकुश लगाने के ख्याल से उपायुक्त की अध्यक्षता में निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व संचालकों की बैठक हुई़ इसमें उन्हें सरकार की ओर से जारी आदेश का पालन करने को कहा गया़
सिमडेगा : समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले में संचालित सभी निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों एवं संचालकों की बैठक हुई. उपायुक्त ने निजी स्कूलों के प्राचार्यों से कहा कि रिएडमिशन और एडमिशन के नाम पर स्कूल प्रबंधन किसी भी कीमत में शुल्क ना वसूलें. शिकायत मिलन पर कार्रवाई की जायेगी. सरकार का साफ निर्देश है कि रिएडमिशन के नाम पर राशि नहीं ली जाये. सभी स्कूल के प्रबंधक इस बात का ध्यान रखें कि आपके विद्यालय में जितने बच्चों की पढ़ाई की समुचित व्यवस्था है, उतने ही बच्चों का नामांकन करें. बच्चों के लिए कक्षा में बैठने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही पढ़ाने के लिए शिक्षक की भी समुचित व्यवस्था हो.
विद्यालय से ही किताब, स्कूल यूनिफार्म व अन्य सामग्री लेने के लिए बच्चों व अभिभावक के उपर दबाव ना बनायें. अभिभावक किसी भी दुकान या कहीं से भी सामग्री की खरीदारी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधक इस बात का ध्यान रखें कि आपके स्कूल की फीस के अनुसार बच्चों की पढ़ाई, रहने व शिक्षक की व्यवस्था होनी चाहिए.
जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि जल्द हीं जांच समिति का चयन कर सभी स्कूलों की जांच करें. साथ ही स्कूल की विधि व्यवस्था एवं बच्चों की फीस की जांच करें. गरमी के मौसम को देख उपायुक्त ने कहा कि सुबह के समय बच्चे जिस स्थान पर प्रार्थना करते हैं, उस स्थान पर धूप से बचने की व्यवस्था होनी चाहिए. सभी स्कूलों में कैंटीन की व्यवस्था होने से बच्चे स्कूल परिसर से बाहर नहीं जा जायेंगे.
स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने उपायुक्त को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की. संत जोंस स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि चार-पांच महीने से स्मार्ट क्लास नहीं चल पा रहा है़ वाई मैक्स नेट की व्यवस्था होने से पुन: स्मार्ट क्लास चालू किया जा सकता है. उपायुक्त ने इन सभी समस्याओं की जांच कर जल्द दूर करने की बात कही. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा के अलावा सभी निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें