जमशेदपुर : गर्मी छुट्टी के मौके पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चलायेगी. ट्रेन किन-किन रेल मार्गों पर चलायी जायेगी, इस पर सर्वे किया गया है. उक्त बातें मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पैसेंजर सर्विस) अजय शंकर झा ने टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कही. श्री झा ने बताया कि टाटानगर स्टेशन या यहां से होते हुए समर स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी.
स्टेशन के शौचालय की व्यवस्था और बेहतर बनायें : टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण के दौरान सीसीएम अजय शंकर झा ने स्टेशन पर बने पे एंड यूज टॉयलेट की व्यवस्था को और बेहतर बनाने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि शौचालय का फर्श टूटा हुआ है.
उसकी जल्द से जल्द मरम्मत करायें. उन्होंने प्लेटफार्म पर बने वाटर बूथ की तारीफ की व उसकी सुंदरता बनाये रखने का आदेश दिया. सीसीएम ने ट्रेन कैटरिंग सर्विस,पार्सल, आरक्षण केंद्र, एफओबी, स्टॉल, वेटिंग रूम सहित कई विभाग का निरीक्षण किया. श्री झा दुरंतो एक्सप्रेस का पेंट्रीकार का निरीक्षण करते हुए टाटानगर स्टेशन पहुंचे. इस मौके पर टाटानगर के वाणिज्य विभाग के उपाधीक्षक मलय मलिक, सीआइ शंकर झा, बबन कुमार, प्रभारी स्टेशन प्रबंधक ओपी शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.