21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटी गयी बाइक के साथ आराेपित धराया

दरभंगा : जिला पुलिस ने लूटी गयी बाइक के साथ तीन लाख रुपये लूट के आरोपित बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गंज बाजिदपुर निवासी सुक रु यादव के पुत्र ललन यादव को मंगलवार को धड़ दबोचा. उसके पास से बाइक के साथ दो मोबाइल बरामद किया गया. वहीं इसकी निशानदेही पर सोनकी में गैरेज चलानेवाले मैकेनिक […]

दरभंगा : जिला पुलिस ने लूटी गयी बाइक के साथ तीन लाख रुपये लूट के आरोपित बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गंज बाजिदपुर निवासी सुक रु यादव के पुत्र ललन यादव को मंगलवार को धड़ दबोचा. उसके पास से बाइक के साथ दो मोबाइल बरामद किया गया. वहीं इसकी निशानदेही पर सोनकी में गैरेज चलानेवाले मैकेनिक लालबहादुर यादव के पुत्र अजय कु मार यादव को गिरफ्तार किया गया. इसके गैरेज में छापेमारी के दौरान विभिन्न बाइक के 4 इंजन, 6 पेट्रोल टंकी, 2 साइलेंसर सहित कई पार्ट्स बरामद हुए.

एएसपी सह सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेंता निवासी रामसकल यादव के पुत्र कृष्णमोहन यादव की बाइक (बीआर 07 के – 7735) विगत माह के 26 तारीख को सोनकी से चोरी हो गयी थी. थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस चोरी की तलाश मे जुट गयी. उन्होंने कहा कि चोरी की गाड़ी को गैरेज में लाकर उसका पार्ट्स तथा नंबर प्लेट बदल दिया जाता है. बाद में बाइक को बेच दिया जाता था. गैरेज से बड़ी मात्रा में नंबर प्लेट पर चिपकाये जानेवाला स्टीकर बरामद किया गया है.
ललन कई बार जा चुका है जेल
डीएसपी श्री अहमद ने बताया कि ललन पूर्व में कई बार जेल जा चुका है. विवि थाना क्षेत्र के पेेट्रोल पंप पर हुए तीन लाख के लूट कांड का भी आरोपित रहा है. इस पर विवि थाना में कांंड संख्या 184/14 तथा 186/14 अंकित है. वहीं बहादुरपुर थाना में कांड संख्या 431/13 दर्ज है. अन्य मामले को खंगाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें