मोतिहारी : बिहार में पूर्ण शराब बंदी के कैबिनेट में लगी मुहर के बाद मोतिहारी शहर में खुली सभी विदेशी दुकान बंद हो गयी. सरकार के फैसले के आलोक में मुख्यालय पटना से आये सूचना पर मंगलवार की दोपहर सरकारी एजेंसी के विदेशी शराब की दुकानों का शटर डाउन हो गया. बेवरेज कॉपोरेशन के जिला प्रबंधक एनएन सिंह ने काउंटर को बंद करने का आदेश दिया. इसके बाद शहर के विभिन्न जगहों पर खुले विदेशी शराब की सभी दुकानों में ताला लटक गया.
हालांकि शराब दुकानें बंद होने की सूचना पर कई लोग खरीदारी को काउंटर पर पहुंचे, लेकिन दुकान सील होने की जानकारी देते हुए कॉपोरेशन के कर्मियों ने शराब बिक्री से इनकार कर दिया. ऐसे में लोगों को खाली हाथ बैरंग लौटना पड़ा. इधर, उत्पाद पदाधिकारियों की देखरेख में सभी शराब दुकानें सील कर दी गयी.
शराब दुकानों की सुरक्षा में पुलिस बल को तैनाती की गयी है. इसकी पुष्टि करते बेवरेज कॉपोरेशन के जिला प्रबंधक एनएन सिंह ने बताया कि शराब दुकानें अधिकारीक आदेश पर सील कर दी गयी है. स्टॉक में रखे विदेशी शराब का पंजी संधारण का काम चल रहा है. पंजी को अपडेट कर शीध्र ही रिपोर्ट विभाग को सौंप दी जायेगी.