सत्संग समारोह के दौरान विश्व नशा उन्मूलन व कल्याण मिशन ने की घोषणा
Advertisement
अंग्रेजी शराब बंदी को लेकर अनवरत चलता रहेगा आंदोलन
सत्संग समारोह के दौरान विश्व नशा उन्मूलन व कल्याण मिशन ने की घोषणा सिंहेश्वर : आखरी में 14 वर्ष की तपस्या, त्याग और अनवरत आंदोलन के कारण बिहार सरकार शराब बंदी के लिए विवश होकर एक अप्रैल से शराब बंदी अधिनियम को लागू करना पड़ा. शराब बंदी के लागू होने से अब हजारों परिवार सुखमय […]
सिंहेश्वर : आखरी में 14 वर्ष की तपस्या, त्याग और अनवरत आंदोलन के कारण बिहार सरकार शराब बंदी के लिए विवश होकर एक अप्रैल से शराब बंदी अधिनियम को लागू करना पड़ा. शराब बंदी के लागू होने से अब हजारों परिवार सुखमय जीवन व्यतीत करेगा. उपरोक्त बातें सिंहेश्वर स्थान के समीप लालपट्टी कबीर आश्रम में दो दिवसीय सत्संग समारोह के दौरान विश्व नशा उन्मूलन व कल्याण मिशन मधेपुरा के संस्थापक बाबा गंगा दास ने कही. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शराब नगर निगम एवं नगर परिषद के द्वारा खोली गयी है. उसे बंद करने के लिए आंदोलन अनवरत जारी रहेगा.
उन्होंने कहा शराबियों के उपचार के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल में सारी सुविधा उपलब्ध किया गया है. जहां लोगों को शराब छोड़ने के उपरांत उत्पन्न होने वाले बीमारियों का इलाज किया जायेगा. सत्संग में पूर्णिया से आये चंदन साहब, भागलपुर से छेदन साहब, मधेपुा से असंगस्वरूप और शुभस्वरूप साहब, दुर्गानंदन विश्वास,
महंथ केदार साह, सत्यानारायण दास, सरयुग दास आदि ने अपने – अपने भवन एवं प्रवचन से सत्संग प्रेमियों को मंत्र मुग्ध कर दिया. समारोह का आयोजन साध्वी शांति दासीन के द्वारा किया गया. वहीं सत्संग में आये सत्संग प्रेमियों के लिए भंडारा का भी आयोजन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement