19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल समाप्त, आज से चलेंगे टेंपो

कटिहार : स्थायी टेंपो स्टैंड की मांग को लेकर पिछले एक अप्रैल से टेंपो चालकों की जारी हड़ताल मंगलवार की शाम समाप्त हो गयी. प्रशासन व नगर निगम के पहल पर टेंपो चालकों ने मांग पूरा करने के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त कर दी. जिला ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष वारिस हुसैन ने हड़ताल समाप्त करने […]

कटिहार : स्थायी टेंपो स्टैंड की मांग को लेकर पिछले एक अप्रैल से टेंपो चालकों की जारी हड़ताल मंगलवार की शाम समाप्त हो गयी. प्रशासन व नगर निगम के पहल पर टेंपो चालकों ने मांग पूरा करने के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त कर दी. जिला ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष वारिस हुसैन ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा करते हुए बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी व नगर निगम प्रशासन के साथ सम्मानजनक वार्ता हुई.

वार्ता के आलोक में टेंपो स्टैंड की मांग को स्वीकार करते हुए अधिकारियों ने हर जरूरी सुविधा देने की बात कही है. संघ के कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. इस अवसर पर ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष दयानंद सिंह, एटक नेता राम लगन सिंह, संघ के नेता टुनटुन यादव, गौतम घोष, बिनोद यादव, अजय कुमार यादव, संजीत यादव सहित बड़ी संख्या में टेंपो चालक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें