आज मिलेगा नया गरगा पुल
Advertisement
खुशखबरी. सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन का इंतजाम पुख्ता
आज मिलेगा नया गरगा पुल इंतजार की घड़ी समाप्त हुई. चास-बोकारो को जोड़ने वाले नये गरगा पुल का उद्घाटन छह अप्रैल को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. उद्घाटन समारोह को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीसी राय महिमापत रे और एसपी वाइएस रमेश मंगलवार को सुबह से लेकर देर रात तक तैयारी का […]
इंतजार की घड़ी समाप्त हुई. चास-बोकारो को जोड़ने वाले नये गरगा पुल का उद्घाटन छह अप्रैल को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. उद्घाटन समारोह को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीसी राय महिमापत रे और एसपी वाइएस रमेश मंगलवार को सुबह से लेकर देर रात तक तैयारी का जायजा लेते रहे और अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे. नये पुल पर आवागमन शुरू हो जाने से लोगों को जाम से निजात मिल जायेगी. पुराने गरगा पुल पर अक्सर जाम लग जाता था. नया गरगा पुल लगभग 15 वर्षों से राजनीति का केंद्र रहा है. धरना, जाम व प्रदर्शन होते रहे. चुनावी मुद्दा भी बना.
बोकारो : सीएम के बोकारो आगमन को लेकर डीसी और एसपी मंगलवार को अधिकारियों के साथ गरगा पुल पहुंचे. टेंट, ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा संबंधी मामलों पर चर्चा की. तैयारियों से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कार्यक्रम स्थल में व्यवस्था में कहीं कोई कमी नहीं रहे, इसलिए सभी संबंधित लोगों से बात की. प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी दिन भर यहां आते-जाते रहे.
सुबह 9.00 बजे से 12.40 दिन तक नो इंट्री: पुल के उद्घाटन समारोह को लेकर चास-बोकारो मुख्य पथ सुबह 9.00 बजे से 12.40 दिन तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा. इस दौरान बोकारो से धनबाद और जमशेदपुर जाने वाले वाहन सेक्टर 11 होते हुए तेलमोच्चो ब्रिज के पास एनएच 32 पर निकलेंगे. बोकारो की ओर एयरपोर्ट तक और चास की ओर से चेक पोस्ट तक ही आवागमन हो सकेगा.
चास में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसलिए भारी वाहनों को तलगड़िया मोड़ और आइटीआइ मोड़ के पास ही रोक दिया जायेगा. बोकारो में उकरीद मोड़ व बीएमपी मोड़ में भारी वाहनों को रोक दिया जायेगा.
सीएम के आगमन को लेकर डीसी-एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा
गरगा पर लगभग 102.24 मीटर लंबाई,10.4 मीटर चौड़ाई व 70 टन क्षमता का पुल बनाने में साढ़े चार साल से अधिक समय लग गया.
वर्ष 2002 में पुल निर्माण का प्रस्ताव तैयार हुआ.
वर्ष 2008 तक वित्तीय स्वीकृति की फाइल लटकी रही.
वर्ष 2009 तक दो बार टेंडर प्रक्रिया हुई.
वर्ष 2010 में एचएससीएल को सिंगल टेंडर के बावजूद काम एवार्ड किया गया.
अतिक्रमणकारियों के घरों को बचाने के लिए डाउनस्ट्रीम में पुल का निर्माण तय हुआ.
डीपीआर में त्रुटि के कारण चार माह बाद वर्ष 2010 में काम प्रारंभ हुआ.
बरसात के कारण चार माह फिर काम बंद रहा.
पुल का फाइनल नक्शा 22 माह बाद सितंबर 2012 में एचएससीएल को मिला.
2012 नवंबर तक निर्माण कार्य पूरा होना था.
चास के छोर से साइड क्लियरेंस देने में लगा एक साल का समय.
एक बिजली के खंभे को हटाने में लगा डेढ़ वर्ष का समय.
श्मशान घाट के रास्ते के नाम पर एक वर्ष तक राजनीति हुई.
2014 में तत्कालीन डीसी उमाशंकर सिंह के प्रयास से श्मशान घाट का रास्ता मिला, पहुंच पथ बना.
पुल निर्माण कार्य सितंबर 2014 में एनएच ने फिर बंद करवा दिया.
झारखंड हाईकोर्ट ने निर्माण के लिए 31 मार्च 2014 अंतिम तिथि तय की.
31 मार्च तक पुल का निर्माण नहीं हुआ. फिर काम रूक गया.
19 जून को दिल्ली में भूतल व परिवहन मंत्रालय बैठक हुई व दिसंबर 2015 तक का समय दिया गया.
डीसी राय महिमापत रे के विशेष आग्रह पर तत्कालीन पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने विवादित स्लैब की जांच कराने के बाद कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. उसके बाद कार्य शुरू होकर पूर्ण हुआ.
26 मार्च 2016 को मुख्यमंत्री के चंदनकियारी दौरा के दौरान पुल के उद्घाटन की अटकलें लगी
01 अप्रैल 2016 को नये गरगा पुल की भार क्षमता जांच हुई.
14,45,40,836
उद्घाटन की जानी वाली 10 योजनाओं की कुल प्राक्कलन राशि (रुपये में)
54,75,77,318
शिलान्यास की जानी वाली 14 योजनाओं की कुल प्राक्कलित राशि
गोमिया प्रखंड के रहावन के पास मांडु और गोमिया प्रखंड को जोड़ने वाले चुटुवा नदी पर पुल निर्माण
गांगजोरी पंंचायत के बरमसिया-बलरामपुर के बीच डुंडरू नदी में 4 स्पैन पर पुल निर्माण
चास प्रखंड के पुपुनकी में ग्राम संसद भवन
पेटरवार प्रखंड के ग्राम चांदो में ग्राम संसद भवन और सांस्कृतिक केंद्र भवन
कसमार, विस्थापित महाविद्यालय, चंद्रपुरा और बेरमो में प्रखंड में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण
बोकारो जिला अंतर्गत 88 शैय्या वाला ओल्ड ऐज होम का निर्माण
बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में 50 शैय्या वाला बालक छात्रावास का निर्माण
चास प्रखंड अंतर्गत चेचकाधाम में शेड आदि निर्माण
गोमिया प्रखंड के खरखंदो से रोला भाया मुरपा तक पथ निर्माण
जरीडीह प्रखंड के काशीडीह एनएच 23 से जैना बस्ती भाया तिलैयाटांड़ तक पथ निर्माण
मामरकुदर (एसएच12)-बरमसिया-वेस्ट बंगाल बॉर्डर पथ के किमी 0़00 से किमी 21़30 तक (कुल लंबाई- 21़30 किमी) का पुनर्निर्माण कार्य
चास-चंदनकियारी-रघुनाथपुर पथ में इजरी नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण
बोकारो जिला अंतर्गत अग्निशमन भवन (आवासीय एवं गैर आवासीय) का निर्माण
बोकारो जिलान्तर्गत प्रशासनिक अधिकारी डी टाइप आवास का निर्माण कार्य (2 ब्लॉक, 12 इकाई)
परिसदन भवन, बोकारो में गार्ड रूम, पीसीसी पथ, डीप बोरिंग एवं संतरी पोस्ट का निर्माण
बोकारो जिला अंतर्गत गृह रक्षा वाहिनी के प्रशासनिक भवन का निर्माण
चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय में 1000 एमटी खाद्यान्न भंडारण क्षमता वाले गोदाम का निर्माण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement