9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, 3 से 4 आतंकियों के होने की आशंका

श्रीनगर : जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सेना के जवान और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. खबर है कि तीन से चार आतंकी छुपे हुए हैं. सेना के जवान उनकी तलाश में हैं. पुलिस ने बताया कि आज दोपहर में यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर कश्मीर के पुलवामा जिले में गडूरा गांव में सुरक्षा […]

श्रीनगर : जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सेना के जवान और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. खबर है कि तीन से चार आतंकी छुपे हुए हैं. सेना के जवान उनकी तलाश में हैं. पुलिस ने बताया कि आज दोपहर में यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर कश्मीर के पुलवामा जिले में गडूरा गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ हो गई.

तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बल में गोलीबारी शुरू कर दी. जिसका जवाब सेना के जवानों ने जमकर जवाब दिया. खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी. दोनों ओर से गोलीबारी हो रही थी. गौरतलब हो कि पिछले ही महिने पुलवामा में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया था.

इससे पहले आतंकवादियों के साथ एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने आज उत्तरी कश्मीर में कुपवाडा जिले के एक गांव में तलाशी अभियान शुरू किया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से 100 किलोमीटर दूर कुपवाडा जिले में लालपोरा इलाके के शेखपुरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक संक्षिप्त मुठभेड़ हुयी. उन्होंने बताया कि संक्षिप्त मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को घेराबंदी तोड़ कर भागने से रोकने के लिए इलाके में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें