वहां चिकित्सकों ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान शाम में उसकी मौत हो गयी. दूसरी ओर, टक्कर मारने वाले ग्लैमर बाइक सवार सोनारी परदेशी पाड़ा निवासी शुभेंदु को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्षतिग्रस्त दोनों बाइक को भी पुलिस ने जब्त िकया है. भवेश की मौत की खबर से रिफ्यूजी कॉलोनी में माहौल गमगीन हो गया. भवेश परिवार का इकलौता चिराग था.
Advertisement
बाइक को पीछे से मारी टक्कर, मौत
जमशेदपुर: गोलमुरी आरडीटाटा सेंटर के समीप सोमवार को भवेश छाबड़ा (23) की बाइक को पीछे से आ रहे शुभेंदु विश्वास की बाइक ने टक्कर मार दी. भवेश छाबड़ा सड़क पर गिर गये और हेलमेट नहीं पहने होने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट आयी. रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी भवेश को टिनप्लेट अस्पताल ले जाया गया. […]
जमशेदपुर: गोलमुरी आरडीटाटा सेंटर के समीप सोमवार को भवेश छाबड़ा (23) की बाइक को पीछे से आ रहे शुभेंदु विश्वास की बाइक ने टक्कर मार दी. भवेश छाबड़ा सड़क पर गिर गये और हेलमेट नहीं पहने होने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट आयी. रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी भवेश को टिनप्लेट अस्पताल ले जाया गया.
दुकान से घर लौट रहा था. भवेश छाबड़ा के पिता रुपलाल छाबड़ा की टिनप्लेट चौक पर मार्केट में ऑटो पाटर्स की दुकान है. दुकान से वह दिन के साढ़े तीन बजे खाना खाने घर जा रहा था. इस बीच उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही बाइक से हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement