19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरही में जलापूर्ति ठप, लोग परेशान

पांच लाख का बिजली बिल बकाया, पंचायत प्रतिनिधियों ने खड़े किये हाथ बरही : बरही में जलापूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है़ यहां जलापूर्ति 30 मार्च से ठप है़ क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं होने से लोग पानी के लिए परेशान हैं. भीषण गरमी के कारण लोग पानी के लिए भटक रहे हैं. 20 लाख का बिजली […]

पांच लाख का बिजली बिल बकाया, पंचायत प्रतिनिधियों ने खड़े किये हाथ
बरही : बरही में जलापूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है़ यहां जलापूर्ति 30 मार्च से ठप है़ क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं होने से लोग पानी के लिए परेशान हैं. भीषण गरमी के कारण लोग पानी के लिए भटक रहे हैं.
20 लाख का बिजली बिल बकाया: पीएचडी के कनीय अभियंता प्रेमनाथ उरांव के अनुसार बरही जलापूर्ति प्लांट पर बिजली विभाग का लगभग ढाई वर्ष से बिजली बिल बकाया हो गया है़
बिजली बिल बकाये की राशि लगभग 20 लाख रुपये हो गयी है. बिल भुगतान नहीं होने से बिजली विभाग ने 30 मार्च से बिजली काट दी है़ इस कारण जलापूर्ति प्लांट का मोटर नहीं चल रहा है. इस वजह से जलापूर्ति बाधित हो गयी है़ बिल भुगतान के लिए सरकार से राशि की मांग की गयी है़
पंचायत प्रतिनिधियों ने हाथ खींचा: बरही जलापूर्ति प्लांट का संचालन पंचायत प्रतिनिधियों की जल स्वच्छता समिति कर रही थी. पंचायत चुनाव हो जाने के बाद नयी कमेटी बनायी जानी थी.
कमेटी के गठन के लिए कनीय अभियंता प्रेमनाथ उरांव की अध्यक्षता में सोमवार को बरही पूर्वी पंचायत भवन में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई, पर बैठक में जल स्वच्छता कमेटी का गठन नहीं हो सका़ बैठक में मौजूद कोई भी पंचायत प्रतिनिधि बरही जलापूर्ति प्लांट के संचालन की जिम्मेदारी लेना स्वीकार नहीं किया़, निवर्तमान मुखिया शमशेर आलम की अध्यक्षता वाली पुरानी कमेटी ने भी जलापूर्ति प्लांट के रख-रखाव व संचालन की जिम्मेदारी से खुद को अलग कर लिया़ इससे जलापूर्ति की समस्या उत्पन्न हो गयी है़
विभाग सुनिश्चित करे जलापूर्ति: बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने कनीय अभियंता से अपील की कि जलापूर्ति प्लांट की जिम्मेदारी पीएचइडी विभाग जलापूर्ति सुनिश्चित करे. बैठक में कनीय अभियंता सिविल प्रेमनाथ उरांओव, कनीय अभियंता मैकेनिकल नवीन कुमार, बरही पूर्वी मुखिया छोटन ठाकुर, पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, कोनरा मुखिया मो ताजुद्दीन, बेंदगी मुखिया प्रतिनिधि दिनेश साव, पंचायत समिति सदस्य दिलीप गुप्ता, प्रमोद विश्वकर्मा, प्रतिनिधि राजेश कुमार मेवालाल, प्रखंड समन्वयक अगस्त कुमार शर्मा, संतोष कुमार, रब्बानी, मंजू देवी, विमला देवी, सरिता देवी, पूनम देवी, नवल किशोर सिंह, किरण देवी, नेमनी देवी, रेखा देवी, मनोज कुमार, नंदकिशोर, विनोद दास, बाबूलाल, वरदान प्रसाद सहित कई वार्ड सदस्य व जल सहिया मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें