दरभंगा : सुपौल जिलान्तर्गत प्रतापगंज थाना क्षेत्र के प्रतापगंज निवासी बीरेंद्र यादव की पत्नी रंजना देवी को संदेहास्पद स्थिति में सोमवार को डीएमसीएच भर्ती कराया गया. इस संबंध में र्श्री यादव ने बताया कि तीन अप्रैल को उनकी पत्नी घर में अकेली थी.
Advertisement
डीएमसीएच में संदेहास्पद स्थिति में महिला भर्ती
दरभंगा : सुपौल जिलान्तर्गत प्रतापगंज थाना क्षेत्र के प्रतापगंज निवासी बीरेंद्र यादव की पत्नी रंजना देवी को संदेहास्पद स्थिति में सोमवार को डीएमसीएच भर्ती कराया गया. इस संबंध में र्श्री यादव ने बताया कि तीन अप्रैल को उनकी पत्नी घर में अकेली थी. खाना खा कर सोने के बाद उनकी स्थिति एकाएक बिगड़ गयी. पड़ोस […]
खाना खा कर सोने के बाद उनकी स्थिति एकाएक बिगड़ गयी. पड़ोस के लोगोें को सूचना देने पर वे पहुंचे.
स्थानीय लोगों की मदद से सिमराही रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है.
इलाज के दौरान वृद्ध की मौत: दरभंगा. डीएमसीएच में सोमवार को इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक 3 अप्रैल को बाइक के ठोकर से गंभीर रुप से जख्मी हो गया था. गंभीर अवस्था में उसे बिरौल अस्पताल मे ंभर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज केलिए डीएमसीएच रेफर कियागया.
यहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक बिरौल थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी चंद्रकांत चौधरी बताया जाता है. बेेंता पुलिस को दिये बयान में उनके पुत्र ऋषि चौधरी ने बताया कि उनके पिता खेत से काम कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान डुमरी चौक के निकट विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी जिससे वे गंभीर रुप से जख्मी हो गये. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनांे को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement