10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीरभूम के 11 विस क्षेत्रों में 69 प्रार्थी मैदान में

नामांकन की प्रक्रिया पूरी, 17 को होगा इन केंद्रों पर मतदान सभी सीटों पर भाजपा व तृणमूल ने उतारा है उम्मीदवार आसनसोल : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 17 अप्रैल को द्वितीय चरण के मतदान के लिये सात जिलों की 56 सीटों पर कुल 383 उम्मीदवारों में अपना नामांकन दाखिल किया है. द्वितीय चरण में […]

नामांकन की प्रक्रिया पूरी, 17 को होगा इन केंद्रों पर मतदान
सभी सीटों पर भाजपा व तृणमूल ने उतारा है उम्मीदवार
आसनसोल : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 17 अप्रैल को द्वितीय चरण के मतदान के लिये सात जिलों की 56 सीटों पर कुल 383 उम्मीदवारों में अपना नामांकन दाखिल किया है. द्वितीय चरण में दाजिर्लिंग के छह, जलपाईगुड़ी के सात, मालदह के 12, उत्तरदिनाजपूर के नौ, दक्षिण दिनाजपुर के छह, अलीपुर द्वार के पांच और वीरभूम जिला के ग्यारह विधानसभा क्षेत्रों के लिये 17 अप्रैल को चुनाव होगा.
अलीपुर द्वार जिला के पांच सीटों पर कुल 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. भाजपा और तृणमूल ने सभी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है. आरएसपी के चार, माकपा के एक, कांग्रेस के दो, बसपा के दो, पंजीकृत गैर मान्यता दल के नौ, और निर्दलिय नौ कुल 38 उम्मीदवार अपने भाग्य आजमा रहे है. कांग्रेस और वाममोर्चा जोट के बावजूद कालचीनी (11) विधानसभा और अलीपुरद्वार (12) विधानसभा क्षेत्र में जोट के उम्मीदवार के बीच दोस्ताना लड़ाई हो रही है. सबसे ज्यादा 12 उम्मीदवार कालचीनी विधानसभा क्षेत्र मे खड़े है.
जलपाईगुड़ी जिला के सात विधानसभा सीटों पर 42 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. भाजपा और तृणमूल ने सभी सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है. बसपा यहां छह सीटों पर, माकपा चार सीटों पर, कांग्रेस दो सीटों पर, आरएसपी एक सीट पर, गैर मान्यता दल के 12 उम्मीदवार और निर्दल तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. यहां सबसे अधिक सात सात उम्मीदवार मचनागुड़ी और दबग्राम फुलवारी क्षेत्र से खड़े है.
दाजिर्लिंग जिला की छह सीटों पर कुल 37 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. यहां तृणमूल पांच सीटों पर, भाजपा तीन सीटों पर, बसपा दो सीटों पर, कांग्रेस दो सीटों पर, माकपा एक सीट पर, गैर मान्यता दल के 15 उम्मीदवार और निर्दल नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. सबसे ज्यादा दस उम्मीदवार सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में हैं. उत्तर दिनाजपुर जिला की नौ सीटों पर कुल 64 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. यहां भाजपा, तृणमूल और बसपा ने सभी नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
कांग्रेस चार सीटों पर, माकपा दो सीटों पर, एआइएफबी दो सीटों पर, माकपा एक सीट पर, गैर मान्यता दल के 18 उम्मीदवार और निर्दल 18 उम्मीदवार यहां मैदान में हैं. सबसे अधिक नौ उम्मीदवार करणदिघी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है. दक्षिण दिनाजपुर जिला की छह सीटों पर कुल 37 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. भाजपा, तृणमूल और बसपा ने सभी छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है.
आरएसपी तीन, माकपा दो, कांग्रेस ने एक सीट पर उम्मीदवार खड़ा किया है. गैर मान्यता दल के नौ उम्मीदवार और निर्दल चार उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे ैहं. सबसे अधिक सात सात उम्मीदवार कुमारगंज और हरिरामपुर क्षेत्र में खड़े है.
मालदह जिला के 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिये कुल 96 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. भाजपा, तृणमूल और बसपा ने सभी 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है. कांग्रेस नौ, माकपा दो और आरएसपी ने एक सीट पर उम्मीदवार खड़ा किया है. गैर मान्यता दल के 29 उम्मीदवार और निर्दल 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. सबसे अधिक 15 उम्मीदवार सुजनपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में है.
वीरभूम जिला के 11 सीटों के लिये 69 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. भाजपा और तृणमूल ने सभी 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा किया है. बसपा छह सीट पर, माकपा पांच सीट पर, कांग्रेस तीन सीट पर और एआइएफबी तीन सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. गैर मान्यता दल के 21 और निर्दल आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. यहां सबसे अधिक तीन सीटों – मयूरेश्वर, रामपुरहाट और हसन पर सबसे अधिक नौ- नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.
मलय के समर्थन में ठेका श्रमिकों की रैली: आसनसोल. इस्को सेल ठेकेदार मजदूर वर्क र्स यूनियन ने सोमवार को आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार सह श्रम मंत्री मलय घटक के समर्थन में बिग बाजार मोड़ से रैली निकाली.
रैली कोर्ट परिसर , चेलीडांगा, इलाके की परिक्रमा कर रविंद्र भवन के पास आकर समाप्त हो गयी. अजीत सिंह, पंकज झा, मनोज शर्मा, गोपाल सिंह, कल्याण माजी, मोहम्मद मुमताज आदि ने रैली का नेतृत्व किया. रैली में भारी संख्या में इस्को सेल के ठेका श्रमिकों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें