22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा पुल से अब तक प्रारंभ नहीं हुई रेल सेवा

12 मार्च को प्रधानमंत्री ने पुल का किया था उद्घाटन लोग कर रहे रेल सेवा शुरू होने का इंतजार मुंगेर : लंबे इंतजार के बाद गत माह 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंगेर गंगा रेल पुल को राष्ट्र को समर्पित कर दिया. लेकिन पूर्व मध्य रेलवे व पूर्व रेलवे के अधिकारियों के बीच […]

12 मार्च को प्रधानमंत्री ने पुल का किया था उद्घाटन

लोग कर रहे रेल सेवा शुरू होने का इंतजार
मुंगेर : लंबे इंतजार के बाद गत माह 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंगेर गंगा रेल पुल को राष्ट्र को समर्पित कर दिया. लेकिन पूर्व मध्य रेलवे व पूर्व रेलवे के अधिकारियों के बीच आपसी समन्वयक के अभाव में इस पुल से अब तक रेल परिचालन प्रारंभ नहीं हो पायी है. पूर्व रेलवे ने जमालपुर से मुंगेर रेल सेवा चालू कर दी है. किंतु गंगा के दोनों क्षेत्रों के लोग बेसब्री से पुल पर यात्रा का इंतजार कर रहे है.
बताया जाता है कि मुंगेर के नये रेलवे स्टेशन के बाहरी सिगनल तक ही पूर्व रेलवे का क्षेत्र है. जबकि मुंगेर से लेकर बेगूसराय व खगडि़या का इलाका पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत है. दो रेल मंडलों की रस्साकसी में ट्रेन परिचालन का पेंच फंस गया है. विभिन्न रेल अधिकारियों के बयान ने भी इसे और पेचीदा बना दिया है. आलम यह है कि एक ओर जहां 16 से 19 मार्च तक रेलवे संरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्या का जमालपुर से बेगूसराय तथा खगडि़या रेल मार्ग का निरीक्षण किया गया और रेल परिचालन के लिए फिटनेस भी दे दिया गया. बावजूद ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ नहीं हो पाया है.
पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने 31 मार्च को ट्रेन परिचालन की घोषणा की थी और कहा गया था कि यह ट्रेन जमालपुर से मुंगेर होते हुए बेगूसराय व खगडि़या तक जायेंगी. भारी संख्या में लोगों ने बेगूसराय के लिए टिकट भी कटाये. किंतु ट्रेन परिचालन नहीं हो पाया. ऐसे में लोगों के बीच चर्चा है कि दोनों मंडल के अधिकारियों के बीच सामंजस्य के अभाव के कारण ट्रेन मुंगेर से आगे नहीं बढ़ पा रही है. इस संबंध में मालदह मंडल के डीआरएम राजेश अरगल ने प्रभात खबर को बताया कि अब तक ट्रेन परिचालन की तिथि तय नहीं की हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें