सीवान : नगर के महादेवा के लोगों ने वार्ड पार्षद रंगीला मांझी के नेतृत्व में जम कर प्रदर्शन किया और नयी उत्पाद नीति के तहत महादेवा रोड में खुलनेवाली शराब दुकानों को नहीं खोलने की मांग की. इसको लेकर एक शिष्टमंडल ने उत्पाद अधीक्षक से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही मुख्यमंत्री को फैक्स के माध्यम से आवेदन भेजा गया. महादेवा के लोगों का कहना है कि इस मुहल्ले में निजी कोचिंग चलती है और एक उच्च विद्यालय भी चलता है.
इससे आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होगी. पहले शराब की दुकान उक्त स्थान पर खुले होने के चलते कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. साथ ही लड़कियों पर खरीदनेवाले छींटाकसी करते नजर आते हैं. साथ ही यहां की दलित बस्ती के लोग शराब के सेवन से बरबाद हो चुके हैं. आवेदन देनेवालों में रजनीश कुमार पासवान, प्रदीप कुमार मांझी, ओम प्रकाश कुमार, दिलीप मांझी, इंद्रजीत कुमार, किशन कुमार, सुरेंद्र मांझी, धर्मात्मा साह, नीरज मांझी, राहुल कुमार, शर्मा नंद मांझी, सुनील साह, पवन कुमार मांझी आदि शामिल हैं.