13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महबूबा मुफ्ती की बेटी ने कहा – यह एक ऐतिहासिक क्षण

जम्मू :महबूबा मुफ्ती ने आज जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद का शपथ लीं. वो राज्य की पहली महिला मुख्य मंत्री बन गयी. इस दौरान उनकी बेटी इर्तिबा इकबाल मौजूद थीं. उन्होंने अपने मां के मुख्यमंत्री बनने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है मेरी मां राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बन […]

जम्मू :महबूबा मुफ्ती ने आज जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद का शपथ लीं. वो राज्य की पहली महिला मुख्य मंत्री बन गयी. इस दौरान उनकी बेटी इर्तिबा इकबाल मौजूद थीं. उन्होंने अपने मां के मुख्यमंत्री बनने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है मेरी मां राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गयीं. मैं यह उम्मीद करती हूं कि वो जनता से किये गये वायदों को पूरा करेंगी.

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को एक क्षेत्रीय ताकत के रूप में तब्दील करने वालीं जमीनी स्तर की लोकप्रिय नेता महबूबा मुफ्ती अपने प्रख्यात पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए जम्मू-कश्मीर की कमान अपने हाथ में ले चुकी हैं. वह इस राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गयी हैं.

विधि स्नातक महबूबा (56) ने अपने पिता के साथ वर्ष 1996 में कांग्रेस से जुडकर मुख्यधारा की राजनीति में कदम रख दिया था. उस समय आतंकवाद अपने चरम पर था. पीडीपी के प्रसार का श्रेय महबूबा को दिया जाता है. कुछ पर्यवेक्षकों का तो यह तक मानना है कि आम जनता और विशेषकर युवाओं को अपने साथ जोड़ने के मामले में वह अपने पिता से भी आगे निकलगयीं.उन पर नरम-अलगाववादी कार्ड खेलने का भी आरोप लगता रहा है.
पीडीपी ने अपनी पार्टी के झंडे के लिए हरे रंग का चयन किया और अपने चुनाव चिह्न के रूप में उसने वर्ष 1987 के मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट के कलम-दवात को ही चुना. एक-दूसरे से पूरी तरह विपरीत विचारधारा रखने वाले दो दलों पीडीपी और भाजपा के गठबंधन से गठित सरकार का नेतृत्व महबूबा के लिए चुनौतीपूर्ण है. क्योंकि वह अपने पिता की ‘मरहम लगाने की’ विरासत को आगे ले जाने की पूरी कोशिश करेंगी. दो बेटियों की मां महबूबा की छवि एक दबंग नेता की है और उन्होंने अपना पहला विधानसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपने गृहक्षेत्र बिजबेहडा से जीता था.
पिता की जीत में निभायी थीं अहम भूमिका
महबूबा ने वर्ष 1998 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बने अपने पिता की जीत में एक अहम भूमिका निभायी थी. तब उनके पिता ने दक्षिण कश्मीर से नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार मोहम्मद यूसुफ ताइंग को हराया था. सईद के अंदर कश्मीर में शांति वापस लाने के लिए कुछ करने की एक चाह थी और महबूबा उनके साथ ही थीं. दोनों पिता-पुत्री ने मिलकर वर्ष 1999 में अपनी क्षेत्रीय पार्टी पीडीपी की शुरुआत कर दी.
उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस से नाराज कई नेताओं को अपने साथ लिया. कुछ नेता उस कांग्रेस से भी थे, जिसके साथ सईद ने अपने छह दशक के राजनीतिक करियर का अधिकांश समय बिताया था.नयी पार्टी के गठन की जिम्मेदरी महबूबा ने ले ली थी. महबूबा आतंकवाद से जुडी हिंसा में मारे गए लोगों के घर जाती थीं. महिलाओं को रोने के लिए अपना कंधा देकर उन्होंने लोगों की और खासतौर पर महिलाओं की नब्ज को छू लिया था.
वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी के खाते में 16 सीटें आई थीं और इनमें से अधिकतर सीटें दक्षिण कश्मीर से थीं. इस क्षेत्र में महबूबा ने व्यापक प्रचार किया था और अपनी पार्टी के लिए भारी समर्थन जुटाया था. उनके पिता ने अपनी पूर्व पार्टी कांग्रेस के सहयोग से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.दो साल बाद, महबूबा ने दक्षिण कश्मीर से संसदीय चुनाव लड़ा और वह अपना पहला लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहीं. उन्होंने वर्ष 1999 में भी श्रीनगर से लोकसभा चुनाव लडा था लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी उमर अब्दुल्ला ने उन्हें हरा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें