रविवार को थानाध्यक्ष सुधीर कुमार पहुंचे से इस बारे में शिकायत की तो वे भड़क गये. कारण पूछने वाले ने जब उन्हें नाम से संबोधित किया, तो उस पर थानेदार और ज्यादा आक्रोशित हो गये. कहा कि नाम से क्यों बुलाते हैं, थानाध्यक्ष कदमकुआं कह कर संबोधित करें. बात बढ़ने के बाद भी उनका मामला दर्ज नहीं किया गया. इसी बीच व्यवसायी ने पूरी बात को मोबाइल में रेकॉर्ड कर लिया. बाद में व्यवसायी ने एसएसपी से शिकायत की. इस पर एसएसपी ने कदमकुआं थानाध्यक्ष सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया.
BREAKING NEWS
बदतमीजी पड़ गयी महंगी कदमकुआं थानेदार सस्पेंड
पटना : कदमकुआं थानेदार को नौकरानी के खिलाफ कंप्लेन करने गये पीड़ित को टहलाना और बाद में उसके साथ मिसबिहैव करना महंगा पड़ा. बदतमीजी पर उतर आये थानेदार के मामले को एसएसपी मनु महाराज ने गंभीरता से लिया. उन्होंने कदमकुआं के थानेदार सुधीर कुमार को सस्पेंड कर दिया. बताया जाता है कि राजेंद्र नगर रोड […]
पटना : कदमकुआं थानेदार को नौकरानी के खिलाफ कंप्लेन करने गये पीड़ित को टहलाना और बाद में उसके साथ मिसबिहैव करना महंगा पड़ा. बदतमीजी पर उतर आये थानेदार के मामले को एसएसपी मनु महाराज ने गंभीरता से लिया. उन्होंने कदमकुआं के थानेदार सुधीर कुमार को सस्पेंड कर दिया.
बताया जाता है कि राजेंद्र नगर रोड नंबर दो के रहनेवाले व्यवसायी मुकेश कुमार की असम की रहनेवाली नौकरानी नैना भाग गयी और अपने साथ घर से कुछ जेवरात भी ले गयी. शनिवार से ही मुकेश कुमार थाने में आवेदन देने के लिए दौड़ रहे थे. थाना स्टाफ लगातार उन्हें टहला रहा था. व्यवसायी से कहा जा रहा था कि थानाध्यक्ष के आने के बाद कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement