19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काबा शरीफ मक्का मकर्रमा के इमाम शेख सालेह अल तालिब पटना से हुए रवाना, कहा पटना का व्यवहार दिल को छू गया

पटना: काबा शरीफ मक्का मकर्रमा के इमाम शेख सालेह अल तालिब रविवार की सुबह दस बजे पटना से रवाना हो गये. इस मौके पर तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष मोतिउर रहमान ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर उनका खैरमकदम किया. इससे पहले अपने विदाई संदेश में उन्होंने कहा कि पहली बार बिहार और हिंदुस्तान की सरजमी […]

पटना: काबा शरीफ मक्का मकर्रमा के इमाम शेख सालेह अल तालिब रविवार की सुबह दस बजे पटना से रवाना हो गये. इस मौके पर तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष मोतिउर रहमान ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर उनका खैरमकदम किया. इससे पहले अपने विदाई संदेश में उन्होंने कहा कि पहली बार बिहार और हिंदुस्तान की सरजमी पर आया. यहां के लोगों का शानदार व्यवहार दिल को छू गया.

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ऐतिहासिक मुल्क है. यहां के लोग दुनिया में अमन-ओ-अमान, चैन-शांति कायम करने में जुटे हैं. सभी मज़हब के लोग सौहार्द और भाईचारे के साथ रहते हैं. इसलिए, यहां अमन कांफ्रेंस से जो संदेश गया है, उससे पूरे संसार में मानवता को मजबूती मिलेगी. पटना में हुए अमन कांफ्रेंस से पूरी दुनिया में अमन, शांति और इंसानियत का पैगाम गया है. उन्होंने बिहार के लोगों, मेजबानों, मुख्यमंत्री, शासन-प्रशासन, पुलिस के ओहदेदारों को बढ़िया मेजबानी के लिए दिल से शुक्रिया अदा किया. इमाम शेख सालेह अल तालिब ने बिहार और भारत में अमन-अमान कायम रहने और तरक्की के लिए दुआ करते हुए उम्मीद जाहिर किया कि भारत और सऊदी अरब के ऐतिहासिक रिश्ते और बेहतर एवं मजबूत होंगे. तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि इमाम-ए-हरम के पटना आने से अमन-शांति का कारवां आगे बढ़ा.

इससे हिंदुस्तान और सऊदी अरब के ताल्लुकात और मजबूत हुए. उन्होंने सफल आयोजन के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया. इस मौके पर इमारत-ए-शरिया के नाजिम मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी, प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मिन्नत रहमानी, मो युसूफ, मोज्जमिल हक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें