17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संकट से निपटने के लिए शहर में अलग-अलग जोन बना, एजेंसी व पदाधिकारियों की जिम्मेवारी तय

जमशेदपुर: जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके में जलसंकट व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी विधानसभा में अलग-अलग जोन में बांट कर चापाकल मरम्मत, टैंकर से जलापूर्ति, साफ-सफाई, हाइमास्ट व स्ट्रीट लाइट मरम्मत के लिए टीम गठित की गयी है. कार्यों की […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके में जलसंकट व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी विधानसभा में अलग-अलग जोन में बांट कर चापाकल मरम्मत, टैंकर से जलापूर्ति, साफ-सफाई, हाइमास्ट व स्ट्रीट लाइट मरम्मत के लिए टीम गठित की गयी है.

कार्यों की मॉनिटरिंग जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी करेंगे. जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि जमशेदपुर अक्षेस में जल संकट को देखते लोगों की सुविधा के मद्देनजर हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. साथ ही चापाकल मरम्मत, टैंकर से जलापूर्ति, साफ-सफाई, हाइमास्ट व स्ट्रीट लाइट मरम्मत के लिए टीम गठित की गयी हैं.

हेल्पलाइन नंबर

जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में खुला हेल्प लाइन : समस्या हो, तो डायल करें 9471158850 अौर 9135357273.

मरम्मत के लिए टीम गठित, हेल्पलाइन नंबर जारी

चापाकल मरम्मत
जमशेदपुर पूर्वी -जीके भगत, जेइ : 9431111737, एजेंसी : मेसर्स सुरेश कंस्ट्रक्शन : 9431329227
जमशेदपुर पश्चिम-एमके प्रधान, जेइ : 9472754574, एजेंसी : मेसर्स सिंह कंस्ट्रक्शन : 8603187449.

टैंकर से जलापूर्ति
जमशेदपुर पूर्वी -पी कुजूर, सफाई निरीक्षक : 9835951319
जमशेदपुर पश्चिम-डीके पांडेय,सफाई निरीक्षक :9431381899

साफ-सफाई
पूर्वी विधानसभा : पी कुजूर, सफाई निरीक्षक-9835951319
पश्चिम विधानसभा : डीके पांडेय, सफाई निरीक्षक.-9431381899 सेंट्रल जोन : एस घोष, सफाई निरीक्षक- 9835343384

बिरसानगर जोन : आरके शर्मा, सफाई निरीक्षक-9431309004

हाइमास्ट व स्ट्रीट लाइट
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के लिए : जेइ जीके भगत, जेइ, अौर पश्चिम विधनसभा के लिए जेइ एमके प्रधान के अलावा मेसर्स रामसाई इंटरप्राइजेज 8409277083 को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें