17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसंतोत्सव पर राणी सती दादी जी का महाभिषेक

भागलपुर : रराणी सती दादी मैया, त्रिभुवन में छाया राज है…उक्त भजन गा कर कोलकाता से पधारे सौरभ-मधुकर व मंडली ने रविवार को श्री दादी जी सेवा समिति की ओर से खरमनचक स्थित आस्था-बनर्जी गार्डन में आयोजित 9वें वसंत उत्सव के दूसरे दिन भजन कार्यक्रम के दौरान गाया, तो दादी भक्तों ने तालियों से स्वागत […]

भागलपुर : रराणी सती दादी मैया, त्रिभुवन में छाया राज है…उक्त भजन गा कर कोलकाता से पधारे सौरभ-मधुकर व मंडली ने रविवार को श्री दादी जी सेवा समिति की ओर से खरमनचक स्थित आस्था-बनर्जी गार्डन में आयोजित 9वें वसंत उत्सव के दूसरे दिन भजन कार्यक्रम के दौरान गाया, तो दादी भक्तों ने तालियों से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने जरा सामने आ मैया, मिलने की आज आस है… भजन गाया तो भक्तों ने खूब वाहवाही की.

कोलकाता की टीम ने सवा लाख जावा लाल अढ़ोल फूलों से श्री दादी जी का महाभिषेक किया, तो माता दरबार का दृश्य देखते ही बन रहा था. प्रात: संयोजक शिव कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल खेतान, ओम प्रकाश कानोडिया, विमल अग्रवाल, बालकृष्ण मावंडिया, डॉ मनीष जालान, अमर अग्रवाल, रवि खेतान, चंदू तुलस्यान, चांद झुनझुनवाला, अंकित जालान ने पूजन कर उत्सव की शुरुआत की.

आकर्षक रहा डांडिया व गरबा नृत्य
मारवाड़ी समाज की महिलाओं की ओर से एक वेशभूषा में की गयी गरबा व डांडिया की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहा. कोलकाता से आये 35 कलाकारों की टीम ने जब भगवान श्रीकृष्ण की लीला पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. इसमें भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति को नृत्य नाटिका के माध्यम से दिखाया, तो एक-एक दृश्य जीवंत हो उठा और श्रद्धालु भावुक हो उठे. बीच-बीच में दादी भक्तों के बीच चॉकलेट व मेवा लुटायी गयी. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक दादी जी का प्रसाद समझ कर चॉकलेट ग्रहण किया. मंच का संचालन कोषाध्यक्ष अनिल खेतान ने किया.
बनारस के पंडितों ने कराया महाभिषेक
महिला भक्तों ने दादी जी के चांदी के हाथों का अभिषेक गुलाब जल, केशर व इत्र से किया. इस दौरान मां को मेहंदी लगायी गयी और बनारस से आये पंडितों ने मंत्रोच्चार किया. 101 जोड़े में दादी भक्त ने 1008 नामों के साथ महाभिषेक किया. महिलाओं ने दादी जी को 56 भोग लगाया. चुनरी उत्सव, मेहंदी उत्सव,
गजरा उत्सव के साथ फूलों की होली खेली. वसंत उत्सव में प्रदेश के विभिन्न जिलों समेत गोड्डा, बौंसी, नवगछिया, कहलगांव, पटना आदि क्षेत्रों में हजारों दादी भक्त शामिल हुए. आयोजन में मेयर दीपक भुवानिया, काशी झुनझुनवाला, ओमप्रकाश झुनझुनवाला, प्रभात केजरीवाल, शिव कानोडिया, शंकर लाल जैन, लक्ष्मी नारायण डोकानिया, श्रवण बाजोरिया, वीर अग्रवाल आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें