1755 शौचालय का निर्माण अधर में
Advertisement
बदहाली . साहिबगंज में नमामि गंगे परियोजना का हाल
1755 शौचालय का निर्माण अधर में छह पंचायत में हो रहा धीमी गति से शौचालय िनर्माण कार्य सदर प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. आंकडों पर ध्यान दें तो गंगा प्रसाद पश्चिम में 880 में 530 शौचालय का निर्माण हुआ है, जबकि 350 शौचालय का निर्माण […]
छह पंचायत में हो रहा धीमी गति से शौचालय िनर्माण कार्य
सदर प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. आंकडों पर ध्यान दें तो गंगा प्रसाद पश्चिम में 880 में 530 शौचालय का निर्माण हुआ है, जबकि 350 शौचालय का निर्माण करना बाकी है. हाजीपुर पूरब में 894 में 720 शौचालय का निर्माण हुआ है, जबकि 174 शौचालय का निर्माण करना बांकी है. हाजीपुर उत्तर में 876 में 667 शौचालय का निर्माण हुआ है, जबकि 209 शौचालय का निर्माण करना बाकी है. गंगा प्रसाद पश्चिम में 850 में 595 शौचालय का निर्माण हुआ है, जबकि 255 शौचालय का निर्माण करना बाकी है.
मखमलपुर उत्तर में 1427 में 1030 शौचालय का निर्माण हुआ है, जबकि 397 शौचालय का निर्माण करना बाकी है. रामपुर सकरीगली में 1069 में 915 शौचालय का निर्माण हुआ है, जबकि 171 शौचालय का निर्माण करना बाकी है. कुल मिलाकर 8686 शौचालय के निर्माण में 6931 शौचालय का निर्माण 31 मार्च 2016 तक किया गया है. जबकि 1755 शौचालय का निर्माण कार्य बाकी है.
मात्र एक पंचायत लक्ष्य हुआ है पूरा
सदर प्रखंड के 10 पंचायत में शौचालय निर्माण कराना था. इसमें नौ पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. मात्र एक पंचायत मखमलपुर दक्षिण में 1014 में 1014 शौचालय निर्माण करा लिया गया है. शेष नौ पंचायतों में वर्तमान समय में 1755 शौंचालय का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है.
क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता
कार्यपालक अभियंता अनिल प्रसाद ने कहा कि सदर प्रखंड के 10 पंचायत में 8686 शौचालय का निर्माण करना था, इसमें 6931 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. शेष 1755 शौचालय का निर्माण कार्य तीव्र गति से हो रहा है. इसी माह शेष बचे शौचालय का निर्माण पूर्ण कराय लिया जायेगा.
क्या कहते हैं बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर शौचालय निर्माण कार्य में विलंब हुआ है. फिर भी इसी माह में लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जायेगा.
जिले में नमामि गंगे योजना का काम कच्छप गति से चल रहा है. निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप दिसंबर तक योजना का 50 प्रतिशत लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पाया है. सदर प्रखंड के 10 पंचायतों में से मात्र एक पंचायत में ही लक्ष्य हासिल हो पाया है.
साहिबगंज : साहिबगंज जिला को स्वच्छ सुंदर बनाने के उदेश्य से एवं राष्ट्रीय स्तर पर शहर को मॉडल बनाने के उदेश्य से केंद्र सरकार ने नमामि गंगे परियोजना के तहत साहिबगंज जिले के छह प्रखंडों के 33 पंचायत के 68 गांव में शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया.
इसे हर हाल में 31 दिसंबर 2015 तक पूर्ण कर लेने का लक्ष्य सरकार द्वारा संबंधित विभाग को दिया गया था. सदर प्रखंड के 10 पंचायत में 8686 शौचालय का निर्माण का लक्ष्य पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा किया जाना था लेकिन 31 दिसंबर 2015 तक 50 प्रतिशत भी लक्ष्य पूर्ण नहीं किया गया. फिर जिला प्रशासन ने पीएचइडी को फरवरी माह तक लक्ष्य हर हाल में लक्ष्य को पूर्ण कर लेने का लक्ष्य दिया.
पर फरवरी माह तक लक्ष्य पूर्ण नहीं हुआ. अंत में विभाग को 31 मार्च तक लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण कर लेने की अंतिम डेड लाइन दिया गया. फिर भी लक्ष्य पूर्ण नहीं हो पाया. सदर प्रखंड के 10 पंचायत में 8686 शौचालय का निर्माण का लक्ष्य मिला था. 31 मार्च 2016 तक विभाग के द्वारा 6931 शौचालय का निर्माण करा लिया गया है. शेष बचे 1755 शौचालय का निर्माण एक माह के अंदर पूर्ण करा लेने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement