प्रतिदिन 150 रुपये की दर से मिलेगा मुआवजा
Advertisement
पहल. कालाजार मरीजों के मुआवजे का सदर अस्पताल में भुगतान शुरू
प्रतिदिन 150 रुपये की दर से मिलेगा मुआवजा मरीजों व उनके अभिभावकों को मिलेगी राहत क्या है प्रक्रिया भुगतान पाने के लिए मरीज को डिस्चार्ज परची की छाया प्रति लानी होगी. डिस्चार्ज परची के साथ बैंक खाते की छाया प्रति देना आवश्यक है. मरीजों को राशि का भुगतान एकाउंट पेयी चेक के द्वारा किया जायेगा. […]
मरीजों व उनके अभिभावकों को मिलेगी राहत
क्या है प्रक्रिया
भुगतान पाने के लिए मरीज को डिस्चार्ज परची की छाया प्रति लानी होगी.
डिस्चार्ज परची के साथ बैंक खाते की छाया प्रति देना आवश्यक है.
मरीजों को राशि का भुगतान एकाउंट पेयी चेक के द्वारा किया जायेगा.
प्रति मरीज प्रति दिन 150 रुपये की दर से मुआवजा दिया जायेगा.
प्रत्येक मरीज के अभिभावकों को भी 150 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान करने का प्रावधान है.
क्या है उद्देश्य
राज्य में कालाजार उन्मूलन अभियान शुरू किया गया है.
अभियान को सफल बनाने के लिए कई स्तरों पर कार्य चल रहा है.
डीडीटी का छिड़काव कालाजार पीड़ित गांवों में शुरू किया गया है.
डीडीटी के छिड़काव के साथ कालाजार मरीजों की भी की जा रही है खोज.
कालाजार प्रभावित गांवों के बेघर लोगों को इंदिरा आवास योजना के तहत पक्के मकान की सुविधा दी जा रही है.
कालाजार फैलानेवाली बालू मक्खी दीवालों के छिद्र में रहती है.
कच्चे मकानों व छिद्र वाली दीवार के मकानों की खात्मे से बालू मक्खी पर काबू पाया जा सकेगा.
अभियान के दौरान खोजे गये मरीजों का भी चल रहा है उपचार.
कालाजार के मरीजों को शुरू हुआ भुगतान
कालाजार के मरीजों तथा उनके अभिभावकों के मुआवजे का भुगतान शुरू कर दिया गया है. प्रथम चरण में एक अप्रैल, 2013 से 15 जुलाई ,2014 तक अस्पताल में भरती रहे मरीजों को राशि दी जा रही है. अभी प्रथम किस्त मिली है. इसके िवतरण के बाद दूसरी किस्त के िलए राशि मिलेगी.
डॉ शंभुनाथ सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, छपरा
मरीजों के लिए अच्छी खबर
कालाजार वार्ड में भरती रहे मरीजों को क्षति पूर्ति राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रथम चरण में एक अप्रैल ,2013 से 15 जुलाई, 2014 तक भरती रहे मरीजों व उनके अभिभावकों को डेढ़-डेढ़ सौ रुपये प्रतिदिन की दर से राशि का भुगतान किया जायेगा. कालाजार मरीजों को मुआवजे के रूप में भुगतान के लिए नौ लाख रुपये की राशि आवंटित की गयी है.
छपरा (सारण) : कालाजार के मरीजों के लिए अच्छी खबर है. सदर अस्पताल के कालाजार वार्ड में उपचार के लिए पहले भरती हो चुके मरीजों को प्रतिदिन डेढ़ सौ रुपये की दर से भुगतान शुरू कर दिया गया है. मरीजों और उसके अभिभावकों को डेढ़-डेढ़ सौ रुपये प्रतिदिन की दर से राशि का भुगतान किया जायेगा. प्रथम चरण में एक अप्रैल ,2013 से 15 जुलाई ,2014 तक सदर अस्पताल के कालाजार वार्ड में भरती रहे मरीजों को क्षति पूर्ति राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
नौ लाख की राशि आवंटित : सरकार के द्वारा कालाजार मरीजों को मुआवजा के रूप में भुगतान के लिए नौ लाख रुपये की राशि आवंटित की गयी है. यह प्रथम किस्त है. इस राशि का भुगतान होने के उपरांत दूसरी किस्त की राशि आवंटित होगी. सरकार ने कालाजार मरीजों के बीच मुआवजा राशि का भुगतान कर शीघ्र उपयोगिता प्रमाणपत्र भेजने का निर्देश दिया है. सरकार के निर्देश के आलोक में अभियान चला कर राशि का भुगतान शुरू किया गया है.
आधुनिक तरीके से हो रहा है छिड़काव : कालाजार उन्मूलन के लिए जिले में पहली बार आधुनिक तरीके से छिड़काव किया जा रहा है. इसके लिए हाइ प्रेशर मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. केयर इंडिया तथा जपाइगो जैसी इंटरनेशनल संस्थाओं के द्वारा तकनीकी सहयोग किया जा रहा है. लिंक वर्करों के माध्यम से छिड़काव तथा मरीज खोजने एवं उपचार की प्रक्रिया को काफी बेहतर बनाया गया है.
उपचार में नहीं आयेगी बाधा : कालाजार के मरीजों के उपचार में बाधा नहीं आयेगी. गरीब व कमजोर वर्ग के मरीज उपचार के लिए अस्पताल में आते हैं, लेकिन मजदूरी छूट जाने की डर से बीच में ही उपचार छोड़ कर भाग जाते हैं. इस वजह से कालाजार के मरीजों का उपचार बाधित हो जाता है. मजदूरी का मुआवजा देने का प्रावधान इसीलिए किया गया है. मरीजों को मुआवजा मिलेगा तो, वह पूर्ण उपचार कराने के बाद ही अस्पताल से मुक्त होंगे, जिससे मरीजों के उपचार में बाधा नहीं आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement