भोरे : सरकार द्वारा ताड़ी बिक्री पर प्रतिबंध लगाये जाने की खबर से आहत ताड़ी विक्रेता ने रविवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस ने हुस्सेपुर पुरानी बिस्टौल के बगीचे से शव को बरामद किया. मृतक हुस्सेपुर गांव के गुलाबचंद उर्फ टेनी पासी बताया गया है. पुलिस ने पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है. परिजनों ने बताया कि टेनी पासी सुबह ताड़ी बिक्री के लिए घर से निकले थे.
रास्ते में ताड़ी बिक्री पर प्रतिबंध लगने की खबर मिली. सुबह दस बजे बगीचे में शीशम के पेड़ पर उसका लटका हुआ शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.