जहानाबाद : मद्य निषेध अभियान के तहत और राज्य सरकार की नयी उत्पाद नीति लागू होने के बाद शराब, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध पुलिस का अभियान तेज हो गया है. अवैध कारोबार के धंधे के विरुद्ध की गयी छापेमारी में पुलिस ने तकरीबन दो क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया और ढाई किलो गांजा और बीयर की एक बोतल जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
छापेमारी की गयी काको और घोसी थाना क्षेत्र के दो गांवों में. प्राप्त खबर के अनुसार गुप्त सूचना पाकर रविवार को काको के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने छोटकी काको के बधार में छापेमारी की. वहां धंधेबाज के द्वारा भारी पैमाने पर शराब बनाने की नीयत से महुआ फुलाया जा रहा था. पुलिस ने वहां छापेमारी कर कई गैलनों में फुलाये जा रहे महुआ को जब्त कर लिया. तकरीबन दो क्विंटल जावा महुआ विनष्ट किये जाने की सूचना है.
उधर गुप्त सूचना पाकर घोसी थाने के शाहपुर गांव में छापेमारी की गयी. पुलिस ने शत्रुधन सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से ढाई किलो गांजा और बीयर की बोतल जब्त की गयी है. पुलिस के अनुसार किसी दूसरे स्थान से गांजा और बीयर बिक्री करने के उद्देश्य से लाया गया था. छापेमारी पुअनि संजय कुमार के नेतृत्व में की गयी.