आधी रात्रि को छत के सहारे घर में प्रवेश किया था नकाबपोश लूटेरा
Advertisement
हथियार से लैस अपराधियों ने की लूटपाट व मारपीट
आधी रात्रि को छत के सहारे घर में प्रवेश किया था नकाबपोश लूटेरा घर के लोगों को बंधक बना कर किया मारपीट व लूटपाट चकाई : बीते रात्रि थाना क्षेत्र के लीलूडीह गांव में हथियार से लैस अपराधियों ने शुकदेव दुबे के घर में घुस कर घरवालों के साथ मारपीट व लूटपाट किया.जानकारी के अुनसार […]
घर के लोगों को बंधक बना कर किया मारपीट
व लूटपाट
चकाई : बीते रात्रि थाना क्षेत्र के लीलूडीह गांव में हथियार से लैस अपराधियों ने शुकदेव दुबे के घर में घुस कर घरवालों के साथ मारपीट व लूटपाट किया.जानकारी के अुनसार करीब आठ की संख्या में रहे लूटेरों ने मध्य रात्रि में अंदर प्रवेश कर लगभग दो से ढाई लाख की सम्पत्ति आराम से लूट कर चलते बना.गृहस्वामी ने बताया कि छत के सहारे आये सभी लूटेरा सर्वप्रथम घर में रहे लोगों को अपने कब्जे में लेकर लप्पड़-थप्पड़ करने लगा था. घर के लोगो पर हथियार तानते हुए कहा कि हो-हल्ला किया तो जान से मारे जाउगे.
इसके उपरांत एक-एक कर सभी सामानों को लेते हुए आराम से किबाड़ खोलकर चलते बना. गृहस्वामी ने बताया कि सभी लूटेरा नकाबपोश था तथा इशारा में ही आपस में बातचीत करता था. परिजनों ने बताया कि घटना को लेकर रात्रि में थाना को सूचना दिया गया था. लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. पीडि़त परिवार द्वारा अज्ञात लूटेरों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना की सूचना पाकर रविवार सुबह थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने लीलूडीह गांव पहुंच कर मामले को लेकर पीडि़त परिवार से पूछताछ किया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने पीडि़त परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लूटेरों को पकड़ लिया जायेगा़ घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement