लखीसराय : शहर में बढ़ती सड़क जाम समस्या से लोगों को निजात दिलाने को लेकर नगर परिषद द्वारा भले ही कवायद की जाती हो लेकिन यहां के दुकानदारों के कारण यह सुविधा आम लोगों को नसीब होना मुश्किल हो रहा है. नगर परिषद द्वारा जाम के समय आम पैदल यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए नया बाजार स्टेशन के समीप दोनों तरफ फुटपाथ का निर्माण कराया गया है. लेकिन फुटपाथ के बगल के दुकानदारों द्वारा
अपनी दुकानों आगे बढ़ा कर कब्जा कर लिये जाने से लोगों को इस पर चलना मुश्किल हो रहा है. जिस ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार पहुंचने वाले पैदल यात्रियों का काफी परेशानी हो रही है. वहीं जाम की समस्या फिर से गहराने लगी. लोगों की परेशानी से खुद का अलग रखते हुए दुकानदारों के द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर जाम की समस्या पैदा की जा रही है.