8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोशलीपट्टी में हुआ भगैत महायज्ञ महासम्मेलन का शुभारंभ

सुपौल : जिले के पिपरा प्रखंड के रामनगर पंचायत अंतर्गत कोशलीपट्टी गांव में होने वाले तीन दिवसीय श्री श्री 108 निराकार प्रभु धर्मराज भगैत महायज्ञ का 52वां अखिल भारतीय महासम्मेलन का शुभारंभ रविवार को किया गया़ महासम्मेलन व महायज्ञ की शुरूआत पंडित योगेंद्र जी के द्वारा वेदिक मंत्रोचारण के साथ मध्य विद्यालय कोशलीपट्टी स्थित कारू […]

सुपौल : जिले के पिपरा प्रखंड के रामनगर पंचायत अंतर्गत कोशलीपट्टी गांव में होने वाले तीन दिवसीय श्री श्री 108 निराकार प्रभु धर्मराज भगैत महायज्ञ का 52वां अखिल भारतीय महासम्मेलन का शुभारंभ रविवार को किया गया़ महासम्मेलन व महायज्ञ की शुरूआत पंडित योगेंद्र जी के द्वारा वेदिक मंत्रोचारण के साथ मध्य विद्यालय कोशलीपट्टी स्थित कारू बाबा के प्रांगण में किया गया़

जिसमें सबसे पहले 201 कुवांरी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी जो यज्ञ स्थल से शुरू होकर कोशलीपट्टी गांव स्थित तिलावे नदी में जल भर कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुये पुन: यज्ञ स्थल पर कलश की स्थापना की गयी़ कलश यात्रा में बैंड बाजा सहित हजारों की संख्या में सभी समुदाय के लोग शामिल थे़ यज्ञ की शुरूआत होने से आस- पास के इलाके का माहौल भक्ति मय हो गया है़ यज्ञ स्थल पर इनसे जुड़े 31 प्रतिमाओं की भी स्थापना की गयी है़

जिसमें बाबा धर्मराज, कारू बाबा, ज्योति सिद्ध, चैंया राजा, बेनी पंजियार, हरिया डोम, रंजीत पंजियार, अंदु माली, उदय साह, मोगल राजा, खेदन यादव, महिनाथ पंडित, माधव पंजियार सहित अन्य प्रतिमाओं की स्थापना कर पूजा अर्चना की जा रही है़ प्रतिमा को अंतिम रूप स्थानीय कलाकार चंदर राम के द्वारा दिया गया है़ मालाधारी कामेश्वर मूलग्यान ने बताया कि इस महासम्मेलन में 501 भगैत मंडली भाग ले रहे है़ जिसमें बिहार के कई जिलों के महिला मंडली एवं पुरूष मंडली रहेंगे़ उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से खगड़िया के सूरज पंजियार, संजू भारती, दिनेश पंजियार सहरसा की रीणा भारती, रीता भारती, स्मृति भारती, संगीता देवी,

सुभाष पंजियार, रूदल पंजियार मधेपुरा की किरण भारती, श्याम, अरूण, रामदेव, दाहु, बनारसी, विपीन, अमित पंजियार, सुनील झा, स्थानीय खुशबू भारती सहित अन्य मंडली रहेंगे़ वहीं यज्ञ स्थल पर बाहर से आने वाले भक्तों के लिये भोजन व रहने की व्यवस्था यज्ञ के आयोजकों के द्वारा की गयी है़

यज्ञ को लेकर स्थानीय युवा में काफी उत्साह देखा गया़ यज्ञ को सफल बनाने के लिये महासम्मेलन के सभापति महेंद्र यादव, उप सभापति शशि शेखर यादव, सचिव विंदेश्वरी यादव, भगैत पर्यवेक्षक अशोक मानव, जिलाध्यक्ष विद्यानंद यादव, पुजारी नंद कुमार भगत, मासिक सभापति अजय कुमार, डॉ इमामन सहित स्थानीय ग्रामीण सक्रिय देखे गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें