15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल द्रविड होंगे टीम इंडिया के नये कोच ?

नयी दिल्‍ली : टी-20 विश्वकप में वेस्‍टइंडीज के हाथों सेमीफइनल में करारी हार के साथ भारत बाहर हो गया. इसके साथ ही टीम इंडिया के टीम निदेशक रवि शास्‍त्री का भी करार समाप्‍त हो गया. अब टीम इंडिया में कोच पद को लेकर गहमागहमी शुरू हो गयी है. बीसीसीआई सचिव ने साफ कर दिया है […]

नयी दिल्‍ली : टी-20 विश्वकप में वेस्‍टइंडीज के हाथों सेमीफइनल में करारी हार के साथ भारत बाहर हो गया. इसके साथ ही टीम इंडिया के टीम निदेशक रवि शास्‍त्री का भी करार समाप्‍त हो गया. अब टीम इंडिया में कोच पद को लेकर गहमागहमी शुरू हो गयी है. बीसीसीआई सचिव ने साफ कर दिया है कि इस बार टीम इंडिया को पूर्णकालिक कोच दिया जाएगा.

इधर मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड को टीम इंडिया का नया कोच बनाने की तैयारी में है. इससे पहले भी द्रविड को कोच बनाये जाने की पेशकश की गयी थी, लेकिन उन्‍होंने उस समय मना कर दिया था. उन्‍होंने कहा, अगर कोच बन जाते हैं तो उनके पास परिवार के लिए समय नहीं बचेगा. बाद में उन्‍हें’ए’ टीम औरअंडर-19 टीम का कोच बनाया गया. इस बार उनकी अगुआई में भारत की अंडर-19 टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. कोच पद की दौड़ में ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और दुनिया के सबसे महान स्पिनर शेन वॉर्न भी हैं. उन्‍होंने भी टीम इंडिया का कोच बनने की इच्‍छा जाहिर की है.

गौरतलब हो कि बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा था कि टीम निदेशक रवि शास्त्री का करार खत्म हो चुका है लेकिन सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की क्रिकेट सलाहकार समिति अगर सही मानती है तो इसका नवीनीकरण हो सकता है.
बीसीसीआई ने शास्त्री के साथ टी20 विश्व कप के आखिर तक करार किया था. भारत के सेमीफाइनल में हारने के साथ ही उनका करार खत्म हो गया. शास्त्री के करार का अब नवीनीकरण होता है तो वह निदेशक नहीं बल्कि पूर्णकालिक कोच होंगे. ठाकुर ने कहा ,‘‘ रवि शास्त्री का अनुबंध खत्म हो गया है. हम पूर्णकालिक कोच चाहते हैं और क्रिकेट सलाहकार समिति इस पर फैसला लेगी.
टीम के लिये पूर्णकालिक कोच और टीम निदेशक नहीं हो सकते. सिर्फ एक पद होगा और रवि के करार का भी नवीनीकरण हो सकता है.’ इसकी संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘यह पूरी तरह से समिति का फैसला होगा लेकिन पद पूर्णकालिक कोच का होगा. समिति को इस पद के लिये संभावित उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिये कहा गया है.’
नई नियुक्ति या नवीनीकरण के बारे में फैसला वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच रविवार को होने वाले टी20 विश्व कप के फाइनल के बाद लिया जायेगा. ठाकुर ने कहा ,‘‘ क्रिकेट सलाहकार समिति की बैठक तीन अप्रैल के बाद होगी. यह आईपीएल शुरू होने से पहले भी हो सकता है. तारीखों के बारे में फैसलर लेना होगा.’
शास्त्री ने 2014 में भारतीय टीम की कमान संभाली थी. उनके निदेशक रहते भारतीय टीम ने इंग्लैंड में वनडे श्रृंखला जीती, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला गंवाई और त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में नहीं पहुंच सकी लेकिन वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची और ऑस्ट्रेलिया को टी20 श्रृंखला में 3-0 से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें