9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित कर्मियों की हाजिरी कटी

मेदिनीनगर : पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने प्रखंडों का दौरा किया. कार्यालयों में जाकर देखा कि कैसे काम हो रहा है. शनिवार को उन्होंने टन, तरहसी, पांकी, मनातू और लेस्लीगंज प्रखंडों का दौरा किया. पदभार ग्रहण करने के बाद ही उपायुक्त ने कहा था कि यह सुनिश्चित करेंगे […]

मेदिनीनगर : पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने प्रखंडों का दौरा किया. कार्यालयों में जाकर देखा कि कैसे काम हो रहा है. शनिवार को उन्होंने टन, तरहसी, पांकी, मनातू और लेस्लीगंज प्रखंडों का दौरा किया. पदभार ग्रहण करने के बाद ही उपायुक्त ने कहा था कि यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी क्षेत्रों में शासन-प्रशासन की उपस्थिति नजर आये.

लोगों का काम होना चाहिए. दौरे के दौरान जो कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, उनकी हाजिरी काटने के निर्देश दिये. ऐसे कर्मचारियों को चेतावनी भी दी गयी. उपायुक्त के इस दौरे से कर्मियों में हड़कंप है. उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि हर हाल में सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें और अपने कार्यों का ईमानदारी से निष्पादन करें. लेट-लतीफी की कार्य संस्कृति को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

लेस्लीगंज के 17 कर्मियों का एक दिन का वेतन कटा

सुबह करीब 10 बजे उपायुक्त लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचे. यहां देखा कि बीडीओ रवींद्र कुमार अपने कार्यालय में हैं, लेकिन कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी देखी, तो नाजिर संजय कुमार और सहायक मोहम्मद मकसूद आलम को छोड़ कर प्रखंड एवं अंचल के 17 कर्मी उस समय तक कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. इन कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का डीसी ने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्य-संस्कृति बरदाश्त नहीं की जायेगी. सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय आयें और लोगों को सेवा दें.

ये थे अनुपस्थित : प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक विजय कुमार, सहायिका स्मृति पांडेय, कंप्यूटर ऑपरेटर अजय महतो, वीएलडब्ल्यू गीता कुमारी, कृष्णा, अनुसेवक राजाराम सिंह, मुखन महतो, अंचल कार्यालय में सहायक हरिवंश राम, सहायिका अरुण एक्का, सीआइ रामनाथ साहू, महेंद्र प्रसाद शर्मा, शिवनाथ राम, महिला पर्यवेक्षिका अनुराधा कुमारी, निर्मला कुमारी, संजय प्रसाद, मोहम्मद हेसामुदीन व अन्य.

पांकी में जनता दरबार के कारण लौटे डीसी: उपायुक्त अमीत कुमार शनिवार को पांकी प्रखंड कार्यालय में भी गये थे, लेकिन वहां जाने के बाद जानकारी मिली कि जनता दरबार लगा है. इसके बाद वह लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें