नौबतपुर : एनएच 98 स्थित ठेकहि गांव के पास घर से नौबतपुर बाजार जाने के क्रम में सड़क हादसे में एक की मौत और दो लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि शनिवार को 11 बजे तड़वा गांव निवासी उमेश सिंह ,बवन सिंह और नारायणपुर निवासी गोलू कुमार घर से नौबतपुर बाजार जा रहे थे,
तभी नौबतपुर की और से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने ठेकहि गांव के पास जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उमेश सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बवन और गोलू घायल हो गये, जिसे पटना के किसी निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. उनकी हालत नाजुक बताया हैं.