11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक मुद्दे पर विधायक हो जाते हैं एकजुट

समारोह में कैंसर के कारण और निवारण पर भी हुई विशेष चर्चा पटना : राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की बिहार शाखा की वार्षिक बैठक में बिहार विधानमंडल के वर्तमान विधायक-विधान पार्षदों, सांसद के साथ-साथ पूर्व विधायक व विधान पार्षदों ने भाग लिया. बिहार विधानसभा के उपभवन सभागार में आयोजित समारोह में कैंसर जागरुकता पर संगोष्ठी का […]

समारोह में कैंसर के कारण और निवारण पर भी हुई विशेष चर्चा
पटना : राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की बिहार शाखा की वार्षिक बैठक में बिहार विधानमंडल के वर्तमान विधायक-विधान पार्षदों, सांसद के साथ-साथ पूर्व विधायक व विधान पार्षदों ने भाग लिया. बिहार विधानसभा के उपभवन सभागार में आयोजित समारोह में कैंसर जागरुकता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कैंसर अवेयरनेस सोसायटी के अध्यक्ष टी. पी. सिन्हा, सर्जन डाॅ एए हई और डाॅ वीपी. सिंह कैंसर होने के कारण, रोकथाम व उससे बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से बताया.
समारोह में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 10 महिला विधायक समेत 93 वर्तमान व पूर्व विधायक-विधानपार्षदों ने रक्त दान किया. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की बिहार शाखा की वार्षिक बैठक का उद्घाटन करते हुए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है. खून देने से किसी की जिंदगी बच सकती है. समाजसेवा का इसके बड़ा उदाहरण कोई दूसरा नहीं हो सकता है.
बिहार में जब शराब बंदी विधेयक आया ता सत्ता और विपक्ष के सदस्य सभी इसके पक्ष में बोलने लगे. इससे सभी की संवेदनशीलता झलकती है. इसका असर देश ही नहीं देश के बाहर भी गया है. उन्होंने कहा कि सामाजित मुद्दे को निभाने में बिहार के विधायक-विधान पार्षद एकजुट हो जाते हैं, चाहे वो सत्ता पक्ष के हों या विरोधी दल के. समाज में अगर जागरुकता फैलानी है तो विधायक से ज्यादा रेडियेशन सेंटर और क्या हो सकता है.
हर दिन विधायकों से 100 से अधिक लोग मिलते हैं. जब विधायकों को जागरुक कर दिया जायेगा तो वे अपने से मिलने वाले को अवयेर कर सकेंगे. स्पीकर ने कहा कि शराब के खिलाफ जैसे एकजुट दिखे वैसे ही रक्तदान में दिखे. हमलोगों के खून से किसी की जिंदगी बच जाती है तो यह कार्यक्रम सही मायने में सफल होगा और देश भर में बड़ा संदेश जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें