लूट ली शराब की बोतलें, घटना धनहा थाना के बांसी बॉर्डर से 20 मीटर की दूरी की
मधुबनी : एक तरफ जहां एक अप्रैल से बिहार में पूरी तरह से शराब बंद कर दी गयी है. वहीं दूसरी ओर धनहा थाना क्षेत्र के बांसी बॉर्डर से 20 मीटर की दूरी पर उत्तरप्रदेश में शराब की दुकान खुलने को लेकर शुक्रवार की शाम यूपी के करमहवा गांसी टोला एवं सिंगापट्टी के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और देशी शराब को लूट लिया.
जानकारी के मुताबिक यूपी के बांसी चौक पर देशी शराब व्यवसायी जैसे हीं शराब से लदे वाहन को लेकर बांसी के एक भाड़े के दुकान पर पहुंचे , तभी सैकड़ों की संख्या में गांव की महिला एवं पुरुष हंगामा करने लगे. भट्ठी संचालक वाहन से शराब उतार कर दुकान में रखने लगा, तभी ग्रामीणों ने दुकान पर धावा बोल दिया. शराब को लूटने लगे और कुछ बचे शराब को तोड़- फोड़ कर नष्ट कर दिया. हंगामा देख भट्ठी मालिक बाकी बचे शराब को लेकर भाग निकले.
शराब दुकान के मालिक बागेस खटीक ने बताया कि बांसी सिंगापट्टी पंचायत के प्रधान फुलपति देवी के नेतृत्व में आयी दर्जनों महिला व पुरुषों ने दुकान पर पहुंच कर तोड़- फोड़ किया और शराब को लूट लिया. यूपी बांसी चौकी के इंचार्ज सिंहासन प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी भट्ठी मालिक के द्वारा दी गयी है. आवेदन मिलने पर लूटपाट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. हालांकि यूपी अबकारी विभाग की ओर से वहां कई शराब की दुकान खोलने का लाइसेंस दिया गया है.