13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव में दावेदारी ठोकने को रही बेताबी

मझौलिया/सरिसवा : प्रखंड मुख्यालय में पांचवें दिन आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा स्थानीय पुलिस अभिरक्षा में दाखिल किया. इस दौरान दारोगा उदय कुमार पासवान, सअनि सुनील सिंह अपने-अपने पुलिस जवान के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे. वहीं बीडीओ जीतेंद्र राम ने बनाये गये काउंटर की […]

मझौलिया/सरिसवा : प्रखंड मुख्यालय में पांचवें दिन आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा स्थानीय पुलिस अभिरक्षा में दाखिल किया. इस दौरान दारोगा उदय कुमार पासवान, सअनि सुनील सिंह अपने-अपने पुलिस जवान के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे. वहीं बीडीओ जीतेंद्र राम ने बनाये गये काउंटर की जायजा लेते हुए नामांकन कार्य की जानकारी दिये.

मुखिया पद के लिए : धोकराहां पंचायत से कनक शर्मा के पुत्र आशीष भट्ट, बहुआरवा से प्रभात कुमार, चंद्रकिशोर सिंह, राजाभार से सेवानिवृत शिक्षक सह समाजसेवी योगेंद्र सिंह, महनागनी से जितेंद्र सिंह, सरिसवा से निवर्तमान प्रमुख पतिकारी साह, मझौलिया से अनिल बैठा, परसा से पुतुल ठाकुर, नौतन खूर्द से कामरूजामा ने नामांकन का परचा जमा किया.
सरपंच पद के लिए : बैठनिया-भानाचक पंचायत से जानकी देवी पति भोला महतो, राजाभार से रमेश सिंह, रतनमाला के क्षेत्र संख्या 2 से ललीता देवी
वार्ड सदस्य पद के लिए : बैठनिया भानाचक पंचायत से वार्ड 12 के शीला देवी, अमित कुमार यादव आदि ने नामांकन कराया.
चनपटिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन प्रखंड मुख्यालय पर प्रत्याशियों एवं समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही. जिसमें मुखिया पद के लिए 30, सरपंच पद के लिए 20, पंचायत समिति सदस्य के लिए 40 तथा वार्ड एवं पंच समेत कुल 250 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
मुखिया पद के लिए : दक्षिणी घोघा पंचायत से विंध्यवासिनी देवी, पूर्वी तुरहापट्टी से मुन्ना तिवारी, अवरैया से श्यामबाबू साह, शंकर प्रसाद, शर्मा, महतो, सत्यनारायण दास, कमलेश साह, द. घोघा से रामलाल सहनी, परशुराम सहनी, उषा देवी,कृष्णा साह, बकुलहर से मीरा देवी, साधना वर्मा, नेहा देवी, सेनुवरिया से सत्येंद्र बैठा, सोनामती देवी, तुनिया विशुनपुर से गिरजा देवी, मनोरमा दवी, सिरिसिया से सनकेसया देवी, सुमन देवी, संगीता देवी, मधुबाला देवी, जैतिया से जलेखा खातून, उर्मिला देवी, चरगाहां से पतसिया देवी, सुमन देवी, रेणु देवी आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें