14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में सब्जी व्यवसायी को गोली मार 40 हजार की लूट

मोतिहारी : शहर के मीना बाजार मेन रोड में अपराधियों ने सब्जी व्यापारी इमाम अली को गोली मार 40 हजार रुपये लूट लिये. घटना शनिवार सुबह करीब पांच बजे की है. अपराधियों ने नाका नंबर एक के पास वारदात को अंजाम दिया, उसके बाद गांधी चौक की तरफ भाग निकले. चिकपट्टी मोहल्ले के 58 वर्षीय […]

मोतिहारी : शहर के मीना बाजार मेन रोड में अपराधियों ने सब्जी व्यापारी इमाम अली को गोली मार 40 हजार रुपये लूट लिये. घटना शनिवार सुबह करीब पांच बजे की है. अपराधियों ने नाका नंबर एक के पास वारदात को अंजाम दिया, उसके बाद गांधी चौक की तरफ भाग निकले. चिकपट्टी मोहल्ले के 58 वर्षीय इमाम अली के जांघ में गोली लगी है. उन्हें रहमानिया नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. अपराधी दो बाइक पर तीन की संख्या में थे, जो घर से ही उनके पीछे लगे थे.

रोज की तरह इमाम शनिवार सुबह छतौनी सब्जी मंडी जाने के लिए घर से निकले. जैसे ही उर्दू लाइब्रेरी वाली गली से निकल मेन रोड पर पहुंचे कि अपराधियों ने उन्हें निशाने पर लिया. एक अपराधी पास गया और मुहल्ले का नाम पूछा, इसके बाद उनके हाथ से रुपये से भरा
मोतिहारी में सब्जी
बैग छीनने लगा. इमाम अली ने अपराधी को झटका देकर पटक दिया और खुद गिर पड़े. साथी को मार खाता देख बाइक लेकर दूर खड़े दो अपराधियों ने पास आकर पिस्टल से चला दी और रुपये से भरा बैग छीन लिया. इसके बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते गांधी चौक की ओर फरार हो गये.
खून से लथपथ इमाम अली नाका नंबर एक गेट पर पहुंच 10 मिनट तक चिल्लाते रहे, लेकिन कोई पुलिसवाला बाहर नहीं निकला. एक सिपाही निकला भी तो झल्लाते हुए उनसे पूछा कि हल्ला क्यों कर रहा है, क्या हुआ. उन्होंने कहा कि अपराधियों ने गोली मार पैसा लूट लिया. यह सुनते ही पुलिस वालों के होश उड़ गये. नाका नंबर एक के प्रभारी ओपी राम बाहर निकल घायल सब्जी व्यापारी को इलाज के लिए रहमानिया नर्सिंग होम लेकर पहुंचे.
कोट–
नाका एक प्रभारी निलंिबत
व्यवसायिक संगठन चैंबर आफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिल कर शिकायत की. इसके बाद एसपी ने नाका नंबर एक के प्रभारी ओपी राम को निलंिबत कर दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें