मधुबनी : नगर थाना में इन दिनों अवैध शराब के विक्रेताओं को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. बीते शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान साइकिल पर अवैध बियर को लेे जा रहे एक व्यक्ति को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो वह व्यक्ति साइकिल छोड़कर तिलक चौक के पास अवस्थित एक गली में प्रवेश कर फरार हो गया.
साइकिल पर पुलिस ने एक बड़ा झोला में 45 बोतल बियर बरामद किया. थानाध्यक्ष सह निरीक्षक युगेश चंद्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान वह साइकिल छोड़कर फरार हो गया. साइकिल समेत बियर के बोतल को जब्त कर लिया गया है. एवं कानूनी प्रक्रिया की जा रही है.