14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी. नगर परिषद क्षेत्र में खुलेंगी 10 दुकानें

नयी उत्पाद नीति से उत्पाद कार्यालय में सन्नाटा डुमरा : नयी उत्पाद नीति के लागू होने के बाद जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित उत्पाद कार्यालय में विरानगी छा गयी है. कल तक शराब के व्यवसायियों से घिरा उक्त कार्यालय में अब शायद हीं कभी शराब के व्यवसायी नजर आयेंगे. कार्यालय कर्मी व अधिकारी भी तनाव मुक्त […]

नयी उत्पाद नीति से उत्पाद कार्यालय में सन्नाटा

डुमरा : नयी उत्पाद नीति के लागू होने के बाद जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित उत्पाद कार्यालय में विरानगी छा गयी है. कल तक शराब के व्यवसायियों से घिरा उक्त कार्यालय में अब शायद हीं कभी शराब के व्यवसायी नजर आयेंगे. कार्यालय कर्मी व अधिकारी भी तनाव मुक्त दिख रहे थे. अधिकारियों के निशाने पर अब अवैध कारोबारी हीं रहेंगे. अधिकारियों की माने तो जितनी नजर अवैध कारोबार पर रहेगा उतना हीं नजर कमलदह स्थित डीपो पर भी रहेगी.
21706 बोतल विदेशी शराब जब्त : उत्पाद कार्यालय के अनुसार, 21706 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है, जिसमें 760 एमएल के 331 पीस, 375 एमएल के 4138 व 180 एमएल के 17237 पीस देशी शराब के बोतल को नष्ट किया गया है. जबकि 11361 बीयर के बोतल को जब्त कर ली गयी है.
अब तक की कार्रवाई
उत्पाद विभाग ने अब तक 615 मामला दर्ज कराया है. यह मामला नयी उत्पाद नीति के लागू होने के पूर्व का है. बताया गया है कि उक्त मामले को लेकर 93 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है तो 271 मामले को जुर्माने की राशि के साथ संधारित कर दिया गया है. जबकि 24 अभियुक्त फरार है.
नयी दुकान में विलंब
जिले के एक मात्र नगर परिषद क्षेत्र में बिवरेजेज के तहत 10 विदेशी शराब की दुकान खुलेगी. इसके लिए बिवरेजेज के डीपो प्रबंधक ने अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन दिया है. लेकिन चलान की राशि के लिए आवंटन की प्राप्ति नहीं हो पायी है. आवंटन प्राप्त होने के बाद चलान की प्रक्रिया पूरी कर दुकान का संचालन कराया जायेगा. बताया गया है कि बार एवं रेस्टोरेंट के लिए नगर परिषद क्षेत्र तक हीं लाइसेंस सीमित रहेगा, जहां केवल विदेशी शराब ही मान्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें