22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर दिनाजपुर : सबसे अधिक मतदाता कालियागंज में

नौ सीटों के लिए करीब 19 लाख मतदाता करेंगे मतदान कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले में नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले के नौ सीटों पर 18 लाख 87 हजार 570 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या नौ लाख 87 हजार 333 […]

नौ सीटों के लिए करीब 19 लाख मतदाता करेंगे मतदान
कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले में नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले के नौ सीटों पर 18 लाख 87 हजार 570 मतदाता मतदान करेंगे.
इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या नौ लाख 87 हजार 333 तथा महिला मतदाताओं की संख्या नौ लाख 186 है. इनके अलावा 51 किन्नर मतदाता भी मतदान करेंगे. जिला चुनाव अधिकारी तथा उत्तर दिनाजपुर के डीएम रणधीर कुमार ने सभी नौ विधानसभा सीटों में कुल मतदाताओं के आंकड़े जारी कर दिये हैं. उन्होंने बताया है कि जिले में सबसे अधिक मतदाता कालियागंज विधानसभा केन्द्र में है.
इस बार के चुनाव में यहां कुल दो लाख 50 हजार 409 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 30 हजार 771 तथा महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 19 हजार 633 है. पांच किन्नर मतदाता भी यहां से मतदान करने वाले हैं. कालियागंज के बाद मतदाताओं की सबसे अधिक संख्या हेमताबाद सुरक्षित सीट पर है. यहां दो लाख 32 हजार 528 मतदाता मतदान करेंगे.
इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 22 हजार 555 तथा महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख नौ हजार 970 है. जिले के चोपड़ा विधानसभा सीट पर कुल दो लाख नौ हजार 906 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 11 हजार 330 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 98 हजार 558 है. यहां 18 किन्नर मतदाता हैं. रणधीर कुमार ने आगे बताया कि इस्लामपुर विधानसभा सीट पर पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख से भी कम है.
यहां कुल पुरुष मतदाता 99 हजार 331 तथा महिला मतदाता 88 हजार 815 हैं. कुल एक लाख 88 हजार 147 मतदाता यहां मतदान करेंगे. इस्लामपुर के बाद ग्वालपोखर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 98 हजार 751 है. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख तीन हजार 553 तथा महिला मतदाता 95 हजार 192 हैं. चाकुलिया विधानसभा केन्द्र में भी करीब दो लाख मतदाता मतदान करेंगे.
इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख चार हजार 197 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 95 हजार 854 है. यहां एक किन्नर मतदाता भी है. जिले में करणदीघी विधानसभा क्षेत्र तीसरे सबसे बड़े मतदाताओं वाले विधानसभा क्षेत्र में शामिल है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 27 हजार 195 है.
इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 18 हजार 636 तथा महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख आठ हजार 552 है. जिला मुख्यालय रायगंज में मतदाताओं की संख्या दो लाख से भी कम है. इस सीट पर कुल एक लाख 78 हजार 525 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 91 हजार 679 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 86837 है.
इटाहार में पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख पांच हजार 281 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 96 हजार 775 है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख दो हजार 57 मतदाता मतदान करेंगे. जिला चुनाव अधिकारी रणधीर कुमार ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें