विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण गांव के वीरेंद्र प्रसाद सिंह के बाइस वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की हत्या भागलपुर सबौर प्रखंड के भट्टी गांव में शुक्रवार को गोली मारकर कर दी गयी़ पिता ने कहा कि प्रेमिका ने घर वालों के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी़
इस संदर्भ में पिता से मिली जानकारी के मुताबिक सोनू दिल्ली में रहकर सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय के अधीन दूरस्थ शिक्षा से बैचलर ऑफ कंप्यूटर में द्वितीय वर्ष का छात्र था़ बताया कि उसे उसकी प्रेमिका ने मोबाइल पर फोन कर अपने घर बुलाया था़ जहां उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी़ मृतक सोनू का ननिहाल प्रेमिका के प्रखंड अंतर्गत गोराठीह गांव में है़