19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर राज्यीय सीमा से होकर अवैध शराब की आमद की आशंका

आशंकाओं के मद्दे नजर जिले की सीमा सील हो रही छापेमारी, हाई अलर्ट घोषित बांका : शराब बंदी को पूरी तरह लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन खास तौर से झारखंड से लगी बांका जिले की सीमा वाले इलाके में पैनी नजर रख रही है. इन इलाकों में छापेमारी की जा रही है. उल्लेखनीय है […]

आशंकाओं के मद्दे नजर जिले की सीमा सील

हो रही छापेमारी, हाई अलर्ट घोषित
बांका : शराब बंदी को पूरी तरह लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन खास तौर से झारखंड से लगी बांका जिले की सीमा वाले इलाके में पैनी नजर रख रही है. इन इलाकों में छापेमारी की जा रही है. उल्लेखनीय है कि जिले की दो तिहाई सीमा झारखंड से लगती है. शराब बंदी सिर्फ बिहार में हैं.
झारखंड में शराब की बिक्री बेरोकटोक जारी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि झारखंड के रास्ते जिले के सीमावर्ती इलाके में शराब की खेप प्रवेश करायी जा सकती है. जिनका बाद में अवैध भंडारण व व्यापार हो सकता है. खास कर चांदन व देवघर के बीच दर्दमारा बॉर्डर व इधर बाराहाट गोड्डा रोड में पंजवारा के उस पार खटनय मोड़ से होकर आसानी से बांका जिले में शराब की खेप पहुंचायी जा सकती है. पुलिस इसको लेकर सतर्क है.
सतर्कता इस बात को लेकर भी बरती जा रही है कि शराब के अवैध कारोबारी इसे मुख्य सड़क से अलग हट कर जंगली इलाके से होते हुए भी जिले में प्रवेश करा सकते हैं. एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि इन आशंकाओं के मद्देनजर संपूर्ण अंतर्राज्यीय सीमा को सील करते हुए मुख्य पारगमन मार्ग सहित जंगली हिस्से की पगडंडियों एवं गुप्त रास्तों पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है. सीमावर्ती थानों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. वरीय अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें