11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोस्ट वांटेड अपराधी रंजन बिंद गिरफ्तार

अपहरण, रंगदारी, लूट जैसे कांडों में वर्षों से था फरार नक्सली के नाम पर वसूलता था लेवी पूर्व में नक्सली संगठन से भी जुड़ा था रंजन बिंद पूर्व में नक्सली संगठन से जुड़ा था. वहां से भागने के बाद वह अपराध की दुनिया में सक्रिय हुआ. वह खड़गपुर में लगातार शिक्षकों से लेवी वसूलता रहा […]

अपहरण, रंगदारी, लूट जैसे कांडों में वर्षों से था फरार

नक्सली के नाम पर वसूलता
था लेवी
पूर्व में नक्सली संगठन से भी जुड़ा था
रंजन बिंद पूर्व में नक्सली संगठन से जुड़ा था. वहां से भागने के बाद वह अपराध की दुनिया में सक्रिय हुआ. वह खड़गपुर में लगातार शिक्षकों से लेवी वसूलता रहा है. साथ ही कई अपहरण कांडों का आरोपी है.
वरुण कुमार सिन्हा,
प्रभारी डीआइजी, मुंगेर
मुंगेर : मोस्ट वांटेड अपराधी व कथित नक्सली रंजन बिंद को पुलिस ने शनिवार को मुंगेर व लखीसराय के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. वह कई अपहरण, रंगदारी, लूट जैसे कांडों में वर्षों से फरार था. शिक्षकों से नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने के मुख्य आरोपी रंजन बिंद की गिरफ्तारी मुंगेर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी थी तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपये इनाम की अनुशंसा राज्य पुलिस मुख्यालय को की थी. गिरफ्तारी की पुष्टि प्रभारी डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने की है.
शिक्षकों को बनाता था निशाना : गत वर्ष दिसंबर में रंजन बिंद ने खड़गपुर के Âबाकी पेज 15 पर
मोस्ट वांटेड अपराधी…
बैजलपुर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध साह का फिरौती के लिए अपहरण किया था और फिरौती की रकम अदा करने के बाद उसे छोड़ा गया. वहीं इससे पूर्व उसने मध्य विद्यालय धपरी के प्रधानाध्यापक रुपेश कुमार सिंहव धीरेंद्र मांझी का भी अपहरण कर उससे फिरौती की राशि वसूली थी. हाल ही में खड़गपुर के एक शिक्षक रजनीश कुमार से भी लेवी की मांग की थी. साथ ही उसने शिक्षक विवेक व रंजन का भी पूर्व में लेवी के लिए अपहरण किया था.
करोड़ों का मालिक है रंजन : समदा खड़गपुर निवासी रंजन बिंद ने करोड़ों की संपत्ति जुटा रखी है. उसने हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर चार में लाखों रुपये का एक फ्लैट और एक दुकान ले रखा है. साथ ही मुंगेर शहर के शास्त्री नगर मुहल्ले में भी एक मकान खरीदा है. खड़गपुर सहित अन्य स्थानों पर भी जमीन ले रखा है. बैंक में भी लाखों रुपये जमा है.
इसकी संपत्ति जब्त करने को लेकर दो वर्ष पूर्व ही मुंगेर पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय को लिखा था. साथ ही प्रीवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी. यह मामला प्रवर्तन निदेशालय में लंबित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें