मेरे बेटे को बुला कर मार डाला
Advertisement
सोनू् की मौत का मामला. परिजनों ने लड़की व परिजनों पर लगाया आरोप
मेरे बेटे को बुला कर मार डाला सबौर प्रखंड के िभट्ठी गांव में शुक्रवार को गोली लगने से मृत सोनू के मामले में पिता के बयान पर लड़की व उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा िदया. भागलपुर : सबौर थाना […]
सबौर प्रखंड के िभट्ठी गांव में शुक्रवार को गोली लगने से मृत सोनू के मामले में पिता के बयान पर लड़की व उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा िदया.
भागलपुर : सबौर थाना क्षेत्र के भिट्ठी गांव में शुक्रवार की शाम लड़की स्वीटी के घर गोली लगने से मृत समस्तीपुर निवासी सोनू सिंह के शव काे पुलिस ने शनिवार को घटनास्थल से पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इसके पूर्व डीएसपी लॉ एंड ऑडर के साथ पहुंची फॉरेंसिक जांच टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया. डीएसपी ने सोनू की तथाकथित प्रेमिका व उसके घर में रह रही उनकी दो बहनों से सबौर थाना में पूछताछ की. उन्होंने सोनू के माता पिता से भी इस मामले में बातचात की. घटना की जांच में लोदीपुर इंस्पेक्टर भाई भरत, सबौर थानाध्यक्ष और ललमटिया थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा को शामिल किया गया है. इन पुलिस पदाधिकारियों ने भी लड़की और सोनू के माता पिता आदि से पूछताछ की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट से मामले का पर्दाफाश करने में मदद मिलेगी.
सोनू की मौत पर ननिहाल वालों ने उठाया सवाल. सबौर थाने में सोनू के ननिहाल गोराडीह से भी लोग आये थे. इन लोगों का कहना था कि सोनू की आत्महत्या की बात पच नहीं रही है. यदि सोनू ने आत्महत्या की तो बायीं कनपटी में गोली कैसे मारी. जबकि अपने आप को गोली मारने वाला शख्स दाहिने हाथ से सिर के दाहिनी तरफ ही आसानी से गोली मार सकता है.
फोन पर कहा था सब ठीक है. पुलिस की सूचना पर समस्तीपुर से आये पिता विरेंद्र सिंह और मां सुधा सिंह ने कहा बेटे को बुला कर मार डाला. लड़की के पिता सोनू काे देखने समस्तीपुर आये थे. वहां खपरैल का घर देख कर शादी करने से इनकार कर दिया था. इन लोगों ने मेरे बेटे को बुला कर मार डाला. लड़की झूठ बोल रही है. गुरुवार को गोराडीह स्थित ननिहाल से सोनू ने कहा था कि सब कुछ ठीक है. शुक्रवार को बातचीत नहीं हुई. पुलिस के फोन से सूचना मिलने के बाद सबौर थाने पहुंचे.
2012-13 में इंटर में की थी पढ़ाई. सोनू 2012-13 में सबौर कॉलेज के बगल में रह कर इंटर की पढ़ाई की थी. इसके बाद दिल्ली चला गया. दिल्ली में बीसीए के अंतिम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था. लड़की का पिता कहता था कि पहले तुम बीसीए निकालो, तो तुम्हारे से शादी करने पर विचार किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement