13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदारी प्रथा के विरोध में मजदूरों ने किया हंगामा

सफाई कर्मी ने नगर परिषद में किया हंगामा कार्यपालक पदाधिकारी व सभापति के खिलाफ नारेबाजी सहरसा : नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने सामूहिक रूप से शनिवार को कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम सहित अध्यक्ष राजू महतो के खिलाफ नारेबाजी की. अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले […]

सफाई कर्मी ने नगर परिषद में किया हंगामा

कार्यपालक पदाधिकारी व सभापति के खिलाफ नारेबाजी
सहरसा : नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने सामूहिक रूप से शनिवार को कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम सहित अध्यक्ष राजू महतो के खिलाफ नारेबाजी की.
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले मजदूरों ने ठेकेदारी प्रथा रद्द करने की मांग की. मालूम हो कि वार्डों की सफाई में एनजीओ का सहयोग लेने की बात हुई थी, जिससे सफाई कर्मी भड़क गये. उनका कहना था कि पहले भी नप के कार्यपालक पदाधिकारी व अध्यक्ष ने सफाई कर्मी के साथ बैठकर वर्दी, साबुन, पीएफ, पदोन्नति, अनुकंपा पर बहाली संबंधित बात कही और समझौता किया, लेकिन मजदूरों के साथ बार-बार छल होता रहा है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु देव बाल्मीकि ने कहा कि उनका आंदोलन उन मजदूरों के लिए भी है. जिनकी राशि पीएफ के नाम पर काट ली जाती है और उसका विवरण भी उपलब्ध नहीं करवाया जाता. साथ ही 15 वर्षोें से अधिक कार्य कर चुके सफाई कर्मियों के स्थायीकरण की दिशा में अबतक कार्य नहीं हुआ है. परिषद के इस रवैये के विरोध में हड़ताल, धरना व मलमूत्र अभियान चलाया जायेगा. साथ ही डीएम के कार्यालय के सामने सामूहिक आत्मदाह भी करेंगे. इसकी जिम्मेदारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद की होगी. इधर,
बोले कार्यपालक पदाधिकारी
इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने कहा कि जो भी प्रयास हो रहे हैं, वे सफाई कर्मियों के हित में हो रहे हैं. कहीं से भी उनके हितों की अनदेखी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें