छातापुर : बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो परवेज आलम ने जानकी देते हुए बताया कि नामांकन सम्पन्न होने के पश्चात तीन चार व पॉच अप्रेल को नामॉकन की संविक्षा (स्क्रूटनी) होगी. छह एवं सात अप्रेल को अभ्यर्थी अपना नाम वापस लें सकेंगे, जबकि सात अप्रेल को ही चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा.
बीडीओ श्री आलम नामॉकन कार्य संचालन की निगरानी कर रहे थे.जबकि प्रखण्ड कार्यालय में प्रधान सहायक रामविलाश राम लिपिक करीमुद्दीन अंसारी मो जाफर बबलू कुमार प्रभारी नाजिर ओमप्रकाश के अलावे जीवन कुमार नामॉकन कार्य में सहयोग में जूटे रहे. वहीं विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी छातापुर थाना के अनि डीएन दास सअनि सलीम सिद्दिकी अरविन्द सिंह भीमपुर थाना के अनि गोपाल ठाकुर सहित सशस्त्र बल के जीम्मे थी.