आरा : मां काली मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्व. द्वारिका सिंह एवं कौशल्या देवी की जयंती समारोह आयोजित की गयी. समारोह की अध्यक्षता यज्ञनारायण तिवारी ने की. इस अवसर पर मानस पाठ, किर्तन, भजन व कथा पाठ का आयोजन किया गया. इसके उपरांत समाजसेवा, चिकित्सा, शिक्षा, कला आदि के क्षेत्र में सराहनीय योगदान करने वाले 351 लोगों को सम्मानित किया गया. सम्मानित लोगों को मंदिर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल एवं मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा द्वारा चुनरी, पगड़ी व शॉल तथा च्यवनप्राश दिया गया.
इस मौके पर वक्ताओं ने स्व. द्वारिका सिंह के व्यक्तित्व की चर्चा की . यज्ञनारायण तिवारी ने कहा कि वे समाजसेवा के प्रति समर्पित इंसान थे. वे राज्य के शिक्षा निदेशक रहते हुए शिक्षा के सुधार के लिए अहम योगदान दिया था. उनके जीवन दर्शन से काफी प्रेरणा मिलती है.