कौन है चांदमुनी हांसदा ?
चांदमुनी हांसदा नारी मुक्ति संघ की सचिव है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी नक्सल गतिविधि से संबंधित दुमका जिले में चार मामले को लेकर किया था. जिसमें से एक पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार कांड भी शामिल है. चार में से शिकारीपाड़ा थाना में दो, काठीकुंड एवं रामगढ़ में उसके खिलाफ एक-एक मामला दर्ज है. वह गिरिडीह जिले के पीरतांड़ थाना क्षेत्र के गोलाडाबर की रहने वाली है. पुलिस के मुताबिक एक महीने पूर्व उसकी गिरफ्तारी भी गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र से बस स्टैंड से ही हुई थी. बहरहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहना नहीं चाह रही है.
हाट परिसर में घंटे भर किया प्रदर्शन
चांदमुनी गिरिडीह जिले के पीरतांड़ थाना क्षेत्र के गोलाडाबर की है रहने वाली
चार अलग-अलग नक्सली गतिविधि में पुलिस ने गिरिडीह से किया था गिरफ्तार
दुमका जेल में बंद है चांदमुनी
गोपीकांदर/दुमका : नारी मुक्ति संघ के सचिव चांदमुनी हांसदा की रिहाई की मांग को लेकर गोपीकांदर प्रखंड के दुर्गापुर हाट परिसर में संघ की सदस्यों एवं कुछ समर्थकों द्वारा बैनर-पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया गया. लगभग एक घंटे तक इन लोगों ने हाट परिसर में प्रदर्शन किया. माइक से लोगों को संबोधित करते हुए चांदमुनी की रिहाई के लिए जन आंदोलन चलाने की बात कही जा रही थी. सड़कों पर पोस्टर चिपकाये जा रहे थे.
गीत गाकर लोगों को इस मामले में एकजुट करने की कोशिश की जा रही थी. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि चांदमुनी लंबे समय से नारी मुक्ति के लिए संघर्ष करती रही है, लेकिन पुलिस ने उसे 28 फरवरी को गिरफ्तार कर जबरन नक्सली होने का आरोप मढ़ रही है. प्रदर्शन में महिलाओं, स्कूली बच्चियों के अलावा कुछ युवा भी शामिल थे.