आरा : बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ की हड़ताल जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद खत्म हो गयी है. शनिवार को चालक संघ के सदस्यों ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत संघ के पांच प्रतिनिधिमंडल की एएसपी दयाशंकर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, नगर निगम के आयुक्त प्रमोद कुमार के साथ वार्ता हुई,
जिसमें अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि चुंगी 10 रुपये ही ली जायेगी और आपकी सुरक्षा के लिए एक यातायात पुलिस जवान तैनात रहेगा, जो आपसे अवैध वसूली पर रोक लगायेंगे. इसके बाद हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा कर दी गयी. हड़ताल की समाप्ति की घोषणा के बाद माले कार्यालय में चालकों की एक सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष किरण प्रसाद ने की. सभा में वक्ताओं ने कहा कि यह हमारी एकता की जीत है.
नगर निगम के आयुक्त और महापौर के इशारे पर अवैध चुंगी की वसूली पर रोक लग गयी है. इसी तरह आगे भी एकता कायम रखनी है. इस जीत के लिए सभी सदस्यों को बधाई दी गयी. इस मौके पर 15 सदस्यीय कमेटी गठन की घोषणा की गयी, जिसमें आम सहमति से सुदामा प्रसाद, बीरेंद्र पासवान, जितेश शर्मा, पिंटू सिंह, शिखर राज, हरेंद्र सिंह, मुन्ना प्रसाद साह, गंगा प्रसाद, बबन लाल श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, दिलीप सिंह, लालबाबू, राजन सिंह व शत्रुघ्न साह आदि को शामिल किया गया.