17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 31 पर अवैध तेल विक्रेताओं पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

छापेमारी में छह ड्रम डीजल-पेट्रोल जब्त टैंकलॉरी से निकालते हैं तेल लगदाहा के समीप गणेशपुर का मिथुन यादव और अंभो में दरेश सिंह मिश्रित तेल और तेल कटिंग का अवैध धंधा कर रहे थे. खरीक थाना क्षेत्र में कई और लोग तेल के काले कारोबार में शामिल हैं. पहले भी मिथुन यादव तेल के अवैध […]

छापेमारी में छह ड्रम डीजल-पेट्रोल जब्त

टैंकलॉरी से निकालते हैं तेल

लगदाहा के समीप गणेशपुर का मिथुन यादव और अंभो में दरेश सिंह मिश्रित तेल और तेल कटिंग का अवैध धंधा कर रहे थे. खरीक थाना क्षेत्र में कई और लोग तेल के काले कारोबार में शामिल हैं. पहले भी मिथुन यादव तेल के अवैध कारोबार करने में गणेशपुर से अवैध तेल के साथ गिरफ्तार हो चुका है. इस बार छापेमारी की भनक लगते ही दोनों मौके से भाग खड़े हुए. बता दें कि एनएच पर हर रोज टैंकलॉरी से तेल निकाल कर ये लोग यहां अवैध ढंग से बेचते हैं. यह गोरखधंधा लंबे समय से यहां चल रहा है.

सरेआम एनएच पर बिकता है मिलावटी तेल : एनएच पर सरेआम मिलावट किया हुआ तेल बेचा जाता है. हालांकि आज की कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप है. इस मामले में देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.

खरीक : एनएच 31 पर अवैध ढंग से मिलावटी तेल बेचने वालों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शनिवार को नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर तकरीबन साढ़े छह ड्रम अवैध तेल जब्त किया. मिलावटी तेल के धंधेबाज भाग खड़े हुए. एसडीओ के जब्त तेल को खरीक प्रखंड कार्यालय में रखा गया है.

रविवार को खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. खरीक के बीडीओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि खरीक के अंभो व लगदाहा के समीप छापेमारी की गयी, जिसमें तकरीबन साढ़े छह ड्रम मिलावटी तेल और मिलावट करने वाले सामान बरामद हुए. लगदाहा के समीप तेलघी निवासी प्रभाष और अंभो के एक व्यक्ति की जमीन पर तेल बेचने का अवैध धंधा चल रहा था. छापेमारी दल में खरीक बीडीओ संतोष कुमार मिश्र, खरीक, नवगछिया, रंगरा प्रखंड के एमओ व पुलिस बल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें