स्टेशन परिसर में एक युवक भी लिया गया हिरासत में
Advertisement
टिकारी से भगायी गयी नाबालिग लड़की बरामद
स्टेशन परिसर में एक युवक भी लिया गया हिरासत में मची अफरातफरी, कुर्था थाने की पुलिस ने की छापेमारी जहानाबाद : गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के एक गांव से भगायी गयी नाबालिग लड़की शनिवार को जहानाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद कर ली गयी. अरवल जिले के कुर्था थाने के एक एएसआइ ने रेल […]
मची अफरातफरी, कुर्था थाने की पुलिस ने की छापेमारी
जहानाबाद : गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के एक गांव से भगायी गयी नाबालिग लड़की शनिवार को जहानाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद कर ली गयी. अरवल जिले के कुर्था थाने के एक एएसआइ ने रेल थाना जहानाबाद के पुलिसकर्मियों के सहयोग से नाबालिग लड़की को एक युवक के साथ पकड़ा और अपने साथ कुर्था ले गयी. बरामद लड़की चंपा कुमारी (काल्पनिक नाम 15 वर्ष) टिकारी के कमालपुर गांव की रहनेवाली है.
बरामदगी के वक्त स्टेशन परिसर में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. इस संबंध में बताया गया है कि लड़की के भाई ने कुर्था थाने में एक आवेदन देकर अपनी बहन को भगाने का आरोप लगाया था. उसने राजेश कुमार नामक युवक को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया था. पूछताछ के दौरान राजेश ने नाबालिग लड़की का लोकेशन जहानाबाद रेलवे स्टेशन परिसर की एटीएम के समीप बताया.
इस निशानदेही पर कुर्था थाने के एएसआइ रामोतार यादव जहानाबाद रेल थाना पहुंचे. सअनि लालन कुमार के सहयोग से स्टेशन स्थित एसबीआइ की एटीएम के समीप पिंजौर परसबिगहा गांव के निवासी राहुल कुमार के साथ बातचीत करते हुए नाबालिग लड़की पकड़ा और उक्त युवक को अपने साथ कुर्था ले गयी. हिरासत में लिये गये दोनों युवकों और लड़की से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement