20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब पत्रकार का ही इंटरव्यू लेने लगे धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद अपने संन्यास से जुड़े सवाल का जवाब बहुत ही अनोखे अंदाज़ में दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच के बाद धोनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सैम फेरिस ने […]

Undefined
जब पत्रकार का ही इंटरव्यू लेने लगे धोनी 3

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद अपने संन्यास से जुड़े सवाल का जवाब बहुत ही अनोखे अंदाज़ में दिया.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच के बाद धोनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सैम फेरिस ने धोनी से पूछा कि क्या वेस्ट इंडीज़ से मिली इस हार के बाद क्या वो आगे भी खेलना जारी रखेंगे?

धोनी ने पहले तो पत्रकार से अपना सवाल दोहराने को कहा, फेरिस के सवाल दोहराने के बाद धोनी ने हंसते हुए कहा, "यहाँ आइए, कुछ मस्ती करते हैं."

इस पर फेरिस पहले तो कुछ हिचकिचाए, लेकिन बाद में वह धोनी के पास जाकर बैठ गए.

Undefined
जब पत्रकार का ही इंटरव्यू लेने लगे धोनी 4

धोनी ने फेरिस के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा, "मुझे लगा कि कोई भारतीय पत्रकार है, क्योंकि मैं आपसे ये तो नहीं पूछ सकता कि आपका कोई भाई या बेटा है जो विकेटकीपर है और भारत के लिए खेल सकता है."

इसके बाद धोनी ने पूछा, "क्या मुझे भागता देखकर आपको लगता है कि मैं अनफिट हूं?" फेरिस ने कहा, "नहीं, आप बहुत तेज भागते हैं."

फिर धोनी ने पूछा, "क्या आपको लगता है कि मैं 2019 वर्ल्ड कप में खेल सकता हूं?’ इस पर फेरिस ने जवाब दिया, "हां आपको खेलना चाहिए."

फिर धोनी ने कहा, "आपने मेरे सवाल का जवाब दे दिया."

फ़रवरी में बांग्लादेश में एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले भी एक पत्रकार ने धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा था.

तब धोनी ने कहा था, "अगर मैंने ऐसे सवाल का जवाब 15 दिन या एक महीने पहले दे दिया है तो मेरा जवाब नहीं बदलेगा. ये ठीक वैसा ही है जैसे कोई मुझसे पूछे कि मेरा नाम क्या है और मैं हर बार कहूँ एमएस धोनी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें